सुबह सात बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम और आठ बजे से शुरू होगी काउंटिंग

उपायुक्त ने मतगणना को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 8:45 PM

गुमला

. विधानसभा चुनाव 2024 के निमित सिसई, गुमला व बिशुनपुर विस में हुए मतदान के मतों की गिनती के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गयी. बैठक में बताया गया कि काउंटिंग के लिए विधानसभावार 18-18 टेबल लगाये गये हैं. साथ ही मतगणना का कार्य भी 18 पाली में संपन्न किया जायेगा. मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम सुबह सात बजे खोला जायेगा और सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू कर दी जायेगी. उपायुक्त ने अधिकारियों को मतगणना संबंधी कार्य को गंभीरता से लेने का तथा मतगणना में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. कहा कि मतगणना से जुड़े किसी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मतगणना को पारदर्शी तरीके से पूर्ण करवाने तथा मतगणना के दौरान के साथ मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा व सभी व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर गंभीरता से दायित्व निर्वहन करें. उपायुक्त ने मतगणना स्थल पर पानी, बिजली, फर्नीचर, साइनेज बोर्ड, खाने-पीने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. साथ ही मीडिया सेंटर कक्ष की तैयारी के साथ डिजिटल स्क्रीन लगवाने, इंटरनेट व्यवस्था, मतगणना स्थल पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था, कंप्यूटर व ऑपरेटर व्यवस्था समेत काउंटिंग स्टाफ, मीडिया, राजनीतिक दलों के प्रवेश व बैठने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बेठक में स्ट्रांग रूम की व्यवस्था व पोस्टल बैलेट काउंटिंग के संबंध में भी चर्चा की गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता गुमला, सिसई, गुमला व बिशुनपुर विस के निर्वाची पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version