गुमला के छात्रों के लिए अच्छी खबर, आइएएस के टॉपर छात्र करेंगे जिले में करेंगे ओपन सेमिनार
आइएएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें, ये स्वयं आइएएस टॉपर शुभम कुमार, यश जलुका, प्रवीण कुमार, सत्यम गांधी, उत्कर्ष कुमार व अन्य टॉपर्स सेमिनार के माध्यम से सफलता की रणनीति अभ्यर्थियों के साथ साझा करेंगे.
गुमला : आइएएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें, ये स्वयं आइएएस टॉपर शुभम कुमार, यश जलुका, प्रवीण कुमार, सत्यम गांधी, उत्कर्ष कुमार व अन्य टॉपर्स सेमिनार के माध्यम से सफलता की रणनीति अभ्यर्थियों के साथ साझा करेंगे. इस हेतु जिला प्रशासन गुमला के सहयोग से एनसीएस द्वारा 30 नवंबर को 10 बजे से टाउन हॉल गुमला में एक ओपन सेमिनार रखा गया है. जिसमें कोई भी अभ्यर्थी जो आइएएस बनना चाहते हैं. वे भाग ले सकते हैं.
इस सेमिनार को इस साल यूपीएससी परीक्षा में सफल रैंक वन शुभम कुमार के अलावा रैंक चार यश जलुका, रैंक सात प्रवीण कुमार, रैंक 10 सत्यम गांधी, रैंक 55 उत्कर्ष कुमार एवं अन्य टॉपर्स संबोधित करेंगे. साथ ही अभ्यर्थियों के साथ सिविल सर्विसेस परीक्षा से जुड़ी तमाम बारीकियों, कठिनाइयों और चुनौतियों के बारे में चर्चा करेंगे. देश ही नहीं दुनिया के सबसे कठिनतम माने जाने वाले इस परीक्षा की तैयारी कब शुरू करे.
तैयारी का माध्यम क्या हो. वैकल्पिक विषयों का चयन कैसे किया जाये. पढ़ाई की रणनीति क्या हो. लंबे समय तक मनोबल कैसे बनाये रखे. साक्षात्कार कैसे फेस करे. जैसे तमाम तरह के सवालों व आशंकाओं का समाधान इस सेमिनार में इन सफल अधिकारियों द्वारा किया जायेगा. गुमला के एसडीओ रवि आनंद ने बताया कि एनएसीएस द्वारा आयोजित इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थी सीधे उन टॉपर्स से बात करे, जो स्वयं इस साल सफल हो चुके हैं.
ताकि वे भी अपनी तैयारी को एक नयी धार व दिशा दे सके. ज्ञात हो कि एनएसीएस सीनियर आइएएस अधिकारी बीके प्रसाद के मार्गदर्शन में स्थापित एवं संचालित बिहार व झारखंड के सिविल सेवकों का एक ऐसा संगठन है, जो 2014 से लगातार बिहार-झारखंड के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा हेतु मार्गदर्शन प्रदान करता रहा है. इस बार सिविल सेवा परीक्षा 2020 में मेंस क्लियर कर चुके अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम यानी आइजीपी चलाया गया.
जिसमें 58 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इनमें से रैंक वन शुभम कुमार सहित 30 से भी ज्यादा अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए थे. इसी कड़ी में पटना, गोपालगंज, समस्तीपुर, जमशेदपुर, भागलपुर, नवादा, हज़ारीबाग़ के बाद अब गुमला में भी इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. वहीं सेमिनार में डीडीसी करण सत्यार्थी व एसडीओ रवि आनंद भी भाग लेकर अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करेंगे.