नर्सरी बनाने को विरोध, दुकानदारों ने की सड़क जाम

झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन गुमला की जिलाध्यक्ष देवकी देवी के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह 11 बजे सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर पटेल चौक के समीप नेशनल हाइवे-43 व 78 को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:54 PM

19 गुम 10 में सड़क जाम करते दुकानदार 19 गुम 11 में लोगों को समझाते अधिकारी प्रतिनिधि, गुमला झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन गुमला की जिलाध्यक्ष देवकी देवी के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह 11 बजे सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर पटेल चौक के समीप नेशनल हाइवे-43 व 78 को जाम कर दिया. इधर सब्जी विक्रेताओं ने पीएचइडी विभाग की दीवार से सटे स्थान में नगर परिषद द्वारा नर्सरी बनाने का विरोध करते हुए उक्त स्थान पर सब्जी दुकान देने की मांग पर अड़े रहे. इधर आधा घंटा तक जाम होने के कारण पूरी शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी थी. दूर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम की सूचना पर सदर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व नगर परिषद प्रशासक सार्जेन मरांडी पटेल चौक पहुंच कर सब्जी विक्रेताओं को समझाया. जिसके बाद जाम हटाया गया. इसके उपरांत दुकानदारों ने प्रशासक को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. देवकी देवी ने कहा कि आज हमलोग चार मांगों को लेकर जाम किये हैं. जशपुर रोड में सब्जी विक्रेताओं को बार-बार हटा दिया जाता है. वहां नर्सरी लगाया जा रहा है. वहां पर नर्सरी नहीं लगाया जाये. बल्कि वहां पर सब्जी दुकानदारों को शिफ्ट किया जाये. वहीं गुमला में लंबे समय से रेलवे लाइन की मांग की जा रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. क्षेत्र को रेलवे लाइन से जोड़ा जायेगा तो, यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. दिहाड़ी मजदूरों के लिये शेड की व्यवस्था की जाये व शहर में बढ़ते हुए नशे पर अंकुश लगाया जाये. मौके पर मायावती देवी, कलावती देवी, सुधा देवी, प्रमिला देवी, केशव देवी, सुमित्रा देवी समेत सैकड़ों की संख्या में सब्जी विक्रेता मौजूद थे. प्रशासक सार्जेन मरांडी ने कहा कि वर्तमान में सब्जी विक्रेता कुछ स्थान छोड़ कर यथावत वहां अपनी दुकान लगायेंगे. उक्त स्थान पर अभी तक किसी प्रकार का नर्सरी बनवाने का आदेश नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version