Loading election data...

पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन

विकास भारती बिशुनपुर द्वारा संचालित सभी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए 18 मई से 22 मई तक पांच दिवसीय अपनी प्रतिभा एवं कार्यक्षमता शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 5:45 PM

18 गुम 13 में कार्यक्रम में अतिथि गुमला. विकास भारती बिशुनपुर द्वारा संचालित सभी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए 18 मई से 22 मई तक पांच दिवसीय अपनी प्रतिभा एवं कार्यक्षमता शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि एसआर प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद, अशोक कुमार, राजेश मिश्रा, महेंद्र भगत, कुमकुम मैत्र, राकेश कुमार व ओम प्रकाश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. एसआर प्रसाद ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को सुधारने के लिये केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारें नवीन व्यापक दृष्टिकोणों एवं रणनीतियों को बना रहे हैं. जिसमें विकास भारती बिशुनपुर विशेष रूप से अपने संचालित सभी विद्यालय अध्यापकों, कक्षा में अपनायी जाने वाली कार्यविधियों, छात्रों में ज्ञान के मूल्यांकन एवं निर्धारण, विद्यालय अवसंरचना, विद्यालय प्रभावशीलता, सामाजिक सहभागिता एवं शिक्षक अपनी प्रतिभा एवं कार्य क्षमता को एक-दूसरे शिक्षक से साझा करेंगे. संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ने कहा कि बच्चों में ज्ञानार्जन सुनिश्चित करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एक अध्यापक की होती है. मौके पर राकेश कुमार, कुमकुम मैत्र, सोमरा उरांव, राजकुमार खेरवार, छंदा पात्र, नितेश खेरवार, प्रभाकर सुरेन, बाबूराम, रामबाबू, मुनीता कुमारी सहित प्रशिक्षण कर्ता समेत 54 प्रशिक्षु शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version