23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा अस्तित्व सरना धर्म कोड है : कल्पना सोरेन

मारा अस्तित्व सरना धर्म कोड है और ये हमें सरना धर्म कोड देना नहीं चाहते हैं.

: गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गुमला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की के पक्ष में चुनावी जनसभा की. प्रतिनिधि, गुमला हमारा अस्तित्व सरना धर्म कोड है और ये हमें सरना धर्म कोड देना नहीं चाहते हैं. क्योंकि ये हमें आदिवासी समझते ही नहीं है. ये कभी हमें आदिवासी शब्द से पुकारते भी नहीं हैं. जब हम आदिवासी दिवस का महोत्सव मनाते हैं तो ये हमें शुभकामना भी नहीं देते हैं. क्योंकि ये हमें वनवासी समझते हैं. उक्त बातें झामुमो नेता सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को गुमला में कही. वे गुमला हवाई अड्डा में इंडिया गठबंधन से गुमला विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं. कल्पना सोरेन ने कहा कि आज शब्द के बात में इतनी लड़ाई हो रही है. भाजपा का घमंड में इतना चूर है कि हमारे अस्तित्व के शब्दों को मोल नहीं देते हैं तो सरना धर्म कोड को क्या देंगे. आज हम हमारी भाषा और बोली की लड़ाई लड़ रहे हैं. संविधान में आठवीं अनुसूची में लेने की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन मैं बता देना चाहती हैं कि आपका बेटा हेमंत सोरेन ये लड़ाई तब तक लड़ता रहेगा. जब तक वे अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाते. हमें हेमंत सोरेन के साथ खड़े रहना है. क्योंकि भाजपा वाले हमें बरगलाने और तोड़ने का काम करते हैं. चुनाव को लेकर भाजपा के बड़े-बड़े नेता, केंद्रीय मंत्री, दूसरे राज्य के मंत्री और सभी लोग झारखंड में बड़े जहाज लेकर आ गये हैं और सभी इस कवायद में है कि कैसे झारखंड के मासूम आदिवासियों व मूलवासियों को ठगा जाये. उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में जैसे ही भाजपा सरकार बनी. वैसे ही वहां से आदिवासी परिवारों को निकाला गया और वहां के जंगलों को काटा गया. इनकी पैनी नजर हमारी खनिज संपदा पर है और यही काम वे झारखंड में भी करना चाहते हैं. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना से हर गरीब महिलाओं का सम्मान देने का काम किया है. इस योजना से हेमंत सोरेन ने आपके सिर से महंगाई के बोझ को कम किया है. इसलिए आप दिग्भ्रमित नहीं हो. आज हमें बिखरना नहीं है. यहां से संकल्प लेकर जाना है कि हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाना है. हम आपके लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. झारखंड में 20 साल भाजपा ने शासन किया : भूषण तिर्की गुमला विस के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने कहा है कि भाजपा आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन से दूर करने का काम कर रहा है. जिसे हम सभी को एकजुट होकर रोकने का काम करना है. उन्होंने कहा कि ये झारखंड के हितैषी नहीं हैं और न ही इन्हें हमारी चिंता है. इन्हें चिंता है अपने व्यापारी साथियों की. आज ये हमें विकसित करने के लिए नहीं, बल्कि जिनसे हमें जान-माल की हानि होती है. वैसे को जमीन देने का काम करते हैं. ये झूठे-झूठे वादे करते हैं. झारखंड बने हुए 24 वर्ष होने वाला है. जिसमें 20 साल भाजपा ने शासन ने किया. लेकिन भाजपा ने अपने शासन में हमारे हक, अधिकार और मान-सम्मान को कुचलने का काम किया. लेकिन हेमंत सोरेने हमें मान-सम्मान और हमारा हक-अधिकार दिलाने का काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें