Loading election data...

टाटा स्टील के इंजीनियर ने गुमला में ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्थल का किया निरीक्षण

इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन कार्यालय के लेखापाल प्रमोद कुमार मौजूद थे. उन्होंने कार्य स्थल की नाप जोख कर उसकी तस्वीर ली. निरीक्षण के बाद सिविल इंजीनियर अश्विन पुरुस्थी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण 20 लाख रुपये की लागत होगा. जिसके लिए 6.5 मीटर जगह की आवश्यकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2021 1:47 PM

गुमला : गुमला सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गयी है. इस निमित्त मंगलवार को टाटा स्टील के सिविल इंजीनियर अश्विन पुरुस्थी, सीनियर कार्यपालक हेल्थ परवेज आलम व भवन निर्माण गुमला के जेई किशोर मुर्मू सदर अस्पताल गुमला पहुंचे. उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही उक्त स्थल की फोटोग्राफी की.

इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन कार्यालय के लेखापाल प्रमोद कुमार मौजूद थे. उन्होंने कार्य स्थल की नाप जोख कर उसकी तस्वीर ली. निरीक्षण के बाद सिविल इंजीनियर अश्विन पुरुस्थी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण 20 लाख रुपये की लागत होगा. जिसके लिए 6.5 मीटर जगह की आवश्यकता है.

सहायक अभियंता ने कहा कि स्टेडियम में बने शौचालय स्थल से हम कुछ हट कर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य करायेंगे. जिसमें गलीनुमा आकार रहेगा. जिससे शौचालय भी अवरुद्ध नहीं होगा. शीघ्र ही यह प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं भवन निर्माण के जेई किशोर मुर्मू ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए स्टीमिट तैयार हो गया. यह कार्य जेई प्रमोद कुमार द्वारा देखा जायेगा. आज वे दूसरे काम में व्यस्त है. इसलिए मैं यहां आया हूं. लगभग छह माह में ऑक्सीजन प्लांट बन कर तैयार हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version