1.88 लाख हेक्टेयर में होगी धान की खेती
जिले में खरीफ फसलों की खेती की तैयारी शुरू, खेतों को तैयार करने में जुटे किसान
जिले में खरीफ फसलों की खेती की तैयारी शुरू, खेतों को तैयार करने में जुटे किसान
गुमला.
गुमला जिले में खरीफ फसलों की खेती की तैयारी शुरू हो गयी है. खरीफ फसलों की खेती-बारी को लेकर किसान अपने-अपने खेतों की मेढबंदी करने व धान का बिचड़ा तैयार करने के लिए खेत तैयार करने में जुट गये हैं. वहीं प्रशासनिक स्तर पर कृषि विभाग खरीफ मौसम के लिए सरकार से विभिन्न प्रकार की फसलों के बीज का डिमांड की है. साथ ही जिले में अनुज्ञप्तिधारी खाद व बीज विक्रेता भी अपनी-अपनी दुकानों में खाद व बीज का स्टॉक जमा करने लगे हैं. ज्ञात हो कि जिले में दो लाख से भी अधिक किसान हैं, जो प्रतिवर्ष खरीफ मौसम में धान, ज्वार, बाजरा, मडुआ, अरहर, उरद, मूंग, कुल्थी, मूंगफली तील, सोयाबीन, सूर्यमुखी, सरगुजा, अरंडी समेत अन्य दलहन व तेलहन फसलों की खेती करते हैं. सबसे अधिक खेती धान की करते हैं. खरीफ फसलों की खेती-बारी को लेकर जिला कृषि विभाग द्वारा हर साल की तरह इस साल भी खरीफ के विभिन्न फसलों के आच्छादन का लक्ष्य तय किया है. इसमें 1.88 लाख हेक्टेयर में धान की खेती करने का लक्ष्य है. जिले के बड़े किसान बड़े पैमाने पर और छोटे किसान छोटे स्तर पर धान की खेती करते हैं. जिले के प्राय: किसान खरीफ मौसम में खरीफ के अन्य फसलों की खेती करे या नहीं करें. परंतु धान की खेती जरूर करते हैं. साथ ही खरीफ की अन्य फसलों में मोटे अनाज 1790 हेक्टेयर, दलहन 30200 हेक्टेयर तथा तेलहन फसल 7040 हेक्टेयर भूमि पर खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. खरीफ फसलों के आच्छादन का लक्ष्य: जिले में धान की खेती 1.88 लाख हेक्टेयर, मक्का 8100 हेक्टेयर, मोटे अनाज में ज्वार 150 हेक्टेयर, बाजरा 40 हेक्टेयर, मड़ुआ 10 हजार हेक्टेयर, दलहन में अरहर 16000 हेक्टेयर, उरद 8000 हेक्टेयर, मूंग 1500 हेक्टेयर, कुल्थी 2500 हेक्टेयर, अन्य दलहन 2200 हेक्टेयर, तेलहन में मूंगफली 5000 हेक्टेयर, तिल 100 हेक्टेयर, सोयाबीन 300 हेक्टेयर, सूर्यमुखी 100 हेक्टेयर, सरगुजा 1500 हेक्टेयर व अरंडी 40 हेक्टेयर भूमि पर आच्छादन का लक्ष्य है.किसानों को लैंपस से अनुदान पर मिलेंगे बीज: जिला कृषि विभाग द्वारा बीज विनिमय व वितरण कार्यक्रम तथा बीजोत्पादन की योजना अंतर्गत मड़ुआ, मूंग, धान, मक्का, अरहर, उरद, मूंगफली आदि बीज किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा सरकार से 2840 क्विंटल बीज की डिमांड की गयी है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2450 क्विंटल विभिन्न प्रभेद के धान बीज, 45 क्विंटल मड़ुआ बीज, 120 क्विंटल मूंग बीज, 50 क्विंटल मक्का बीज, 50 क्विंटल अरहर बीज, 50 क्विंटल उरद बीज व 75 क्विंटल मूंगफली बीज की डिमांड की गयी है. इसके विरुद्ध 800 क्विंटल विभिन्न प्रभेद के धान बीज, 100 क्विंटल मड़ुआ बीज, 100 क्विंटल अरहर बीज, 100 क्विंटल मक्का बीज व 100 क्विंटल मूंगफली बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है. किसान उक्त बीजों को 50 प्रतिशत अनुदान पर अपने नजदीकी लैंपस से प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है