Panchayat Chuanav 2021: गुमला में जिला परिषद के 11 सीट महिलाओं के लिए हुए आरक्षित, चुनाव की सुगबुगाहट शुरू

झारखंड में पंचायत चुनाव की आहट शुरू हो गयी है. सरकारी अधिकारियों से लेकर चुनाव लड़ने को इच्छुक उम्मीदवारों की रेस तेज हो गयी है. गुमला में भी जिला परिषद के 19 सीट में से 11 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गयी है. इससे चुनाव लड़ने को इच्छुक कई पुरुषों के इरादें पर पानी फिर गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 3:27 PM

Panchayat Chuanav 2021 Jharkhand (जगरनाथ, गुमला) : गुमला जिला में इसबार 19 सीट पर जिला परिषद का चुनाव होगा. जिसमें 11 सीट महिला के लिए है, जबकि 8 सीट पर महिला व पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकते हैं. सबसे बड़ा झटका गुमला प्रखंड के पूर्वी व मध्य भाग की सीट पर लगा है. इन दोनों सीट को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. जिससे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई पुरुष उम्मीदवारों को मायूसी हाथ लगी है. इधर, चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही उम्मीदवार चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. कई लोग अपनी पत्नियों को मैदान में उतारने में लगे हैं.

जिला परिषद के सीट इस प्रकार रहेगा

गुमला में जिला परिषद के 19 सीट है. जिसमें 13 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. 4 सीट अनारक्षित है. जबकि एक सीट अनुसूचित जाति व एक सीट ओबीसी के लिए है. डुमरी प्रखंड का सीट एसटी व अन्य, बिशुनपुर का सीट एसटी व अन्य के लिए है. जारी का सीट एसटी व अन्य, चैनपुर का सीट एसटी महिला, रायडीह का सीट अनारक्षित महिला, पालकोट दक्षिणी का सीट एसटी महिला, पालकोट उत्तरी का सीट एससी महिला, गुमला पूर्वी का सीट ओबीसी महिला, गुमला मध्य का सीट अनारक्षित महिला, गुमला उत्तरी का सीट अनारक्षित अन्य, घाघरा पश्चिमी का सीट एसटी महिला, घाघरा पूर्वी का सीट एसटी महिला, सिसई उत्तरी का सीट एसटी महिला, सिसई दक्षिणी भाग का सीट एसटी अन्य, भरनो उत्तरी का सीट अनारक्षित अन्य, भरनो दक्षिणी भाग का सीट एसटी महिला, बसिया उत्तरी सीट एसटी अन्य, बसिया दक्षिणी सीट महिला अन्य, कामडारा किा सीट एसटी अन्य के लिए है.

गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 6,64,917 मतदाता हैं

गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में छह लाख 64 हजार 917 मतदाता हैं जो इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में अपने-अपने क्षेत्र से उम्मीदवारी करने वाले उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें कि जिले भर में सदर प्रखंड गुमला सहित कुल 12 प्रखंड है. जिसमें सर्वाधिक मतदाता सदर प्रखंड गुमला में हैं. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड में कुल 109141 मतदाता हैं. वहीं, अन्य प्रखंडों की बात करें तो सिसई प्रखंड में 83410 मतदाता, घाघरा में 76808, पालकोट में 58047, भरनो में 57419, बसिया में 56255, रायडीह में 50113, कामडारा में 44943, चैनपुर में 39056, बिशुनपुर में 38788, डुमरी में 32493 एवं जारी प्रखंड में 18444 मतदाता हैं.

Also Read: झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश की अनदेखी, गरीब परिवार दिल्ली से खुद लाया बिटिया का शव, हत्या की आशंका

वहीं, पुरूष एवं महिला मतदाता की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों के 664917 मतदाता में से 334497 पुरूष मतदाता एवं 330420 महिला मतदाता हैं. जिसमें सदर प्रखंड में 54574 पुरुष मतदाता व 54567 महिला मतदाता, सिसई में 42199 पुरुष व 41211 महिला, घाघरा में 38967 पुरुष व 37641 महिला, पालकोट में 28801 पुरुष व 29246 महिला, भरनो में 28754 पुरुष व 28665 महिला, बसिया में 28112 पुरुष व 28143 महिला, रायडीह में 25084 पुरुष व 25029 महिला, कामडारा में 22442 पुरुष व 22501 महिला, चैनपुर में 19774 पुरुष व 19282 महिला, बिशुनपुर प्रखंड में 19667 पुरुष व 19121 महिला, डुमरी में 16545 पुरुष व 15948 महिला एवं जारी प्रखंड में 9578 पुरुष व 8866 महिला मतदाता हैं.

पालकोट, बसिया एवं कामडारा में महिला वोटर अधिक

पालकोट, बसिया एवं कामडारा प्रखंड में पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. पालकोट प्रखंड में पुरुषों की अपेक्षा कुल 445 महिला मतदाता अधिक हैं. यहां कुल 28801 पुरुष व 29246 महिला हैं. बसिया प्रखंड में 31 महिला मतदाता अधिक हैं. यहां कुल 28112 पुरुष व 28143 महिला हैं. इसी प्रकार कामडारा प्रखंड में 59 महिला मतदाता अधिक हैं. यहां कुल 22442 पुरुष व 22501 महिला मतदाता हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version