16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat Chunav 2021: झारखंड में इस साल के अंत तक पंचायत चुनाव की संभावना, मंत्री आलमगीर आलम ने दिये संकेत

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संभावना एक बार फिर प्रबल हो गयी है. मंत्री आलमगीर आलम ने दिसंबर माह के अंत में पंचायत चुनाव कराने के संकेत दिये हैं. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में हैं. मंत्री के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Panchayat Chunav 2021 (रांची) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड में भी सुगबुगाहट तेज हो गयी है. झारखंड में साल 2021 के अंत तक यानी दिसंबर माह में पंचायत चुनाव की संभावना बन रही है. इसको लेकर पंचायती राज विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई भी तेज हो गयी है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने दिसंबर माह के अंत में चुनाव होने के संकेत दिये हैं.

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी हो रही है. संभावना है कि दिसंबर माह के अंत तक तैयारी पूरी हो जाये. इसको लेकर विभाग को रूपरेखा तैयार करने को कहा गया है. विभाग में इसको लेकर आवश्यक संलेख तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन से बातचीत की जायेगी. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2020 में ही राज्य में पंचायत चुनाव होना था, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव कराना संभव नहीं हुआ. ऐसे में पंचायती राज संस्थाओं को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. लेकिन, 6 माह की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी चुनाव नहीं कराया जा सका.

Also Read: बोकारो के ढोरी एरिया से निकला 3 रेलवे रैक कोयला, CCL ने कुल 25 रैक कोल देश के पावर प्लाट को किया डिस्पैच

ऐसे में फिर से पंचायती राज संस्थाओं को एक्सटेंशन दिया गया है. इस बार पंचायत चुनाव होने तक की अवधि के लिए एक्सटेंशन दिया गया है. इसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों को प्रभारी व्यवस्था के तहत कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें