पंचायत सचिवों की अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू
जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक जारी रहेगी हड़ताल : संघ
गुमला.
जिला पंचायत सचिव संघ गुमला के बैनर तले जिले के सभी पंचायत सचिवों ने अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू की. इस निमित जिले के सभी पंचायत सचिव कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप हड़ताल पर बैठे रहें. संघ के जिलाध्यक्ष सीताराम साहू व सचिव राममोहन साहू ने कहा कि बीते दिनों प्रदर्शन के माध्यम से प्रखंड व जिला स्तर पर सभी पंचायत सचिवों द्वारा ग्रेड पे 2400 करने तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत प्रोन्नति देने की मांग झारखंड सरकार के समक्ष रखी गयी थी. परंतु सरकार द्वारा पंचायत सचिवों की मांग को अनसुना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों की मांग जायज है. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी और इसकी सारी जवाबदेही झारखंड सरकार की होगी. मौके पर बासदेव राय, लक्ष्मण खड़िया, सोमरा, फेलिक्स तिग्गा, रमेश खड़िया, जग नारायण गोप, संतोष यादव, अनिल टोप्पो, नजेबुल हक, महताब आलम, अमित कुमार, संगीता कुमारी, सुधा तोपनो, कविता बिलुंग, आभा रानी तिग्गा, प्रवण लकड़ा, शैलेंद्र मिश्रा, किरण कुसुम खलखो, बिंदेश्वर महतो, दिनेश बड़ाइक, हेमप्रकाश बैठा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है