Gumla News: बिशुनपुर के जालिम गांव में पटवन विवाद में कुदाल से वृद्ध की हत्या, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

पारा शिक्षक शिवलाल उरांव ने खेत में पानी पटाने के विवाद में अपने ही गांव के 65 वर्षीय पाही उरांव की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2023 8:49 PM
an image

Gumla News: झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला जिला में पानी पटाने के विवाद में एक वृद्ध की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गयी है. मामला गुमला के बिशुनपुर थाना अंतर्गत जालिम गांव का है. वृद्ध की हत्या करने के आरोप में पारा शिक्षक शिवलाल उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बताया गया है कि पारा शिक्षक शिवलाल उरांव ने खेत में पानी पटाने के विवाद में अपने ही गांव के 65 वर्षीय पाही उरांव की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

कच्ची नाली के जरिये खेत की सिंचाई करते थे दोनों

थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि पारा शिक्षक शिवलाल उरांव एवं पाही उरांव का खेत एक ही जगह पर है. दोनों व्यक्ति नदी से कच्ची नाली के माध्यम से अपने खेत की सिंचाई करते थे. पाही उरांव अपने सरसों की फसल में पानी पटवन कर रहा था.

Also Read: Gumla Crime News : लिव इन रिलेशनशिप के दौरान बच्चे का हुआ था जन्म, पांच साल बाद पिता ने कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

मृतक के बेटे ने पारा शिक्षक के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

उसी समय शिवलाल भी अपनी खेत में सिंचाई करना चाह रहा था. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और पारा शिक्षक शिवलाल उरांव ने पाही की कुदाल छीनकर उस पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही पाही की मौत हो गयी. मृतक के बेटे सुधीर उरांव ने बिशुनपुर थाना में पारा शिक्षक शिवलाल के खिलाफ अपने पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है.

हत्या के आरोपी पारा शिक्षक को भेजा जेल

बिशुनपुर प्रखंड के जालिम गांव में किसान पाही उरांव (65) की हत्या के आरोपी पारा शिक्षक शिवलाल उरांव को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पाही की हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया.

Also Read: Gumla Crime News: गुमला में कोरवा जनजाति किसान का मिला शव, जानें किसने खोले हत्या का राज

शिवलाल ने स्वीकार किया अपराध

उन्होंने बताया कि पाही की हत्या के बाद पुलिस की टीम का गठन किया गया था. इस टीम में थानेदार सदानंद सिंह, एसआइ अंकु कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे. पुलिस टीम जालिम गांव गयी. गहनता से मामले की जांच की और पाही की हत्या करने के आरोपी शिवलाल उरांव को धर दबोचा. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

Exit mobile version