पारस साहू हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, जेल

भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:13 PM

सिसई.

थाना क्षेत्र के सोगड़ा गांव में रविवार को हुए पारस साहू हत्याकांड के आरोपी संदीप साहू (30) को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. मृतक के पिता लालधर साहू ने संदीप साहू व उसकी मां बहुरी देवी के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा गया है कि पारस साहू रविवार को बहुरी देवी के घर का पिंडा में बैठा था. इस बीच संदीप साहू व उसकी मां बहुरी देवी आये और पारस के साथ गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान संदीप ने अचानक उसके सिर पर कुदाल से हमला कर जान से मार दिया.

हत्या का आरोपी गया जेल

घाघरा.

प्रखंड के बिमरला गुटवा गांव में बड़े भाई बसंत टोप्पो की हत्या के आरोपी छोटे भाई अजय टोप्पो को घाघरा पुलिस ने सोमवार को गुमला जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम दोनों भाई के बीच हड़िया दारु पीने को लेकर बहस हुई. इस दौरान अजय ने घर में रखे लाठी डंडे से बसंत के सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर रखा गया था जिसके बाद रविवार को ग्रामीणों ने हत्यारा भाई अजय को पुलिस को सौंप दिया.

कुआं में डूबने से अधेड़ की मौत

बसिया.

थाना क्षेत्र के बनई कोहडाटोली निवासी अमित बारला (45) रविवार की शाम पांच बजे अपने ही कुआं के किनारे मिट्टी डालने के क्रम में अचानक पैर फिसलने के कारण कुआं में गिर कर डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने रविवार की शाम से काफी खोजबीन के बाद सोमवार को करीब दो बजे कुआं में झगड़ डाल कर खोजने पर झगड़ में शव फंस गया. उसके बाद शव को निकाला गया. परिजनों ने इसकी सूचना मुखिया एम्लेन कुल्लू व बसिया थाना को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version