Loading election data...

परमेश्वर ठाकुर व सुख सागर हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बाइक के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा व बाइक जब्त कर ली है. इस हत्याकांड में अन्य कई अपराधी हैं, पुलिस उन अपराधियों की तलाश कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2023 1:17 PM
an image

बिशुनपुर थाना के सखुआटोली पहाड़ में लोहरदगा जिला स्थित भंडरा थाना के बेदाल गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर व सुख सागर साहू की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिशुनपुर थाना के चंपाटोली निवासी आजाद उरांव (22) है. दोनों युवकों की हत्या के बाद आरोपी आजाद मृतक परमेश्वर की ग्लैमर बाइक लेकर घूम रहा था.

पुलिस ने बाइक के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा व बाइक जब्त कर ली है. इस हत्याकांड में अन्य कई अपराधी हैं, पुलिस उन अपराधियों की तलाश कर रही है. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों युवक 16 जुलाई की सुबह सात बजे अपने घर से किसी काम को लेकर बाहर जा रहे हैं, यह कहकर निकले थे. देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद 17 जुलाई को परिजनों ने भंडरा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

वहीं 19 जुलाई को बिशुनपुर थाना के सखुआटोली गांव के पहाड़ से दो व्यक्तियों का शव मिला. इसके बाद भंडरा के थानेदार व बिशुनपुर थानेदार घटनास्थल पर पहुंच उक्त शवों की पहचान की. इसके उपरांत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लाठी डंडा से मारपीट व गोली मार कर करने का केस दर्ज किया गया.

तत्पश्चात एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई व अनुसंधान के क्रम में मृतक परमेश्वर ठाकुर का ग्लैमर बाइक (जेएच-08एच- 3629) के साथ आजाद उरांव को पकड़ा गया, जिसने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध व कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता स्वीकार की है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य अपराधियों का सत्यापन करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में थानेदार कुंदन कुमार, एसआइ गंगा प्रसाद यादव, अनिल मंडल आदि शामिल थे.

Exit mobile version