कोरोना के डर से मरीजों का नहीं हो रहा इलाज : पार्षद
गुमला सदर अस्पताल में आउटडोर में कई मरीजों का डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया. इस संबंध में वार्ड पार्षद ने कहा है कि अस्पताल में मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.
गुमला : गुमला सदर अस्पताल में आउटडोर में कई मरीजों का डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया. इस संबंध में वार्ड पार्षद ने कहा है कि अस्पताल में मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. मरीज जांच कराये गये थे, तो स्वास्थ्यर्कियों ने कहा कि अस्पताल में कोरोना फैल गया है. यह कह कर इलाज करने से इंकार कर दिया गया. अब मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं.
कृष्णा राम ने प्रशासन से अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग की है. ज्ञात हो कि अस्पताल में डॉक्टर व नर्स का पॉजिटिव केस आने के बाद सभी लोग दहशत में हैं. हालांकि दूसरी बार हुई जांच में डॉक्टर का सैंपल निगेटिव आया है. इसके बाद भी अस्पताल में दहशत है. इस कारण ओपीडी में मरीजों की जांच न के बराबर हो रही है.
इमरजेंसी सेवा में ही मरीजों की जांच की जा रही है. इस संबंध में प्रभारी डीएस डॉ आनंद किशोर उरांव ने कहा कि सदर अस्पताल के एक चिकित्सक व नर्स के पॉजिटिव होने के बाद सदर अस्पताल में सामान्य ओपीडी सेवा ठप हो गयी है. वर्तमान में सिविल सर्जन द्वारा सामान्य ओपीडी संचालन के लिए कोई पत्र नहीं मिला है.
साथ ही न कोई मौखिक निर्देश भी मिला है, जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन अपने स्तर से सदर अस्पताल का संचालन कर रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में शिशु रोग, फिजिशियन, आर्थोपेडिक्स चिकित्सक सहित महिला रोग विशेषज्ञ भी अपनी सेवा दे रही हैं.
वर्तमान समय में सामान्य बीमारी से संबंधित मरीज आने पर चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. उन्हें घर नहीं लौटाया जा रहा है. चिकित्सक ऑन ड्यूटी हैं. अपनी सुरक्षा के साथ ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. अस्पताल आने वाले किसी मरीज को लौटाया नहीं जा रहा है.
posted by : Pritish Sahay