शहीद अलबर्ट एक्का के जारी प्रखंड में मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब मरीजों की जांच होगी. प्रखंड में न अस्पताल है और न ही कभी कोई डॉक्टर जाते हैं. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद सीएस डॉ राजू कच्छप ने कहा है कि जारी प्रखंड में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट हर दिन भेजी जायेगी. सुबह से शाम तक मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से मरीजों की जांच होगी. इसके बाद मोबाइल मेडिकल गाड़ी शाम को वापस आ जायेगी.
इसके बाद फिर दूसरे दिन मेडिकल गाड़ी जारी जायेगी. यह प्रक्रिया हर दिन चलेगी, जिससे प्रखंड के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके. सीएस डॉक्टर राजू कच्छप ने बताया कि जारी प्रखंड में सीएचसी नहीं है, इसलिए वहां मोबाइल मेडिकल यूनिट भेजी जायेगी, जिसमें एक चिकित्सक, एएनएम या जीएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन व एक ड्राइवर होंगे.
इसकी बहाली हंस फाउंडेशन रांची द्वारा की जायेगी. इसके माध्यम से मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन होगा. वह प्रतिदिन जिस पंचायत या गांव का भ्रमण करेगा, वहां जितने मरीजों की जांच व दवा का वितरण करेगा. उसकी रिपोर्ट जिले को भेजी जायेगी. साथ ही उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन उसी ब्लॉक में रहेगा. जहां उसकी प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही उक्त वाहन में प्रतिनियुक्त चिकित्सक समेत अन्य कर्मी भी उसी ब्लॉक में सेवा देंगे. अभी तक हंस फाउंडेशन रांची द्वारा बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. बहाली प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसका संचालन शुरू किया जायेगा.