पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आज से, कुड़मी नेता मुख्य सचिव से नहीं करेंगे वार्ता, पढ़िए झारखंड की अहम खबरें

कुड़मी समाज के नेता हरमोहन महतो व शीतल ओहदार ने सोमवार को जारी संयुक्त बयान में कहा कि मनोहरपुर में 20 सितंबर को रेल चक्का जाम में गिरफ्तार आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा किया जाए. नीमडीह में आंदोलनकारियों पर लगायी गयी गैर जमानती धारा हटायी जाए. इसके बाद ही वे किसी वार्ता में शामिल होंगे.

By Guru Swarup Mishra | September 26, 2023 6:55 AM

देवघर: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22348/22347) का उद्घाटन हो गया है तथा मंगलवार से इस ट्रेन की सेवा प्रारंभ हो जायेगी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. इसकी बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में तेजी से बुकिंग हो रही है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पटना से हावड़ा जाने के लिए मंगलवार की वंदे भारत ट्रेन में आधे से अधिक टिकट बुक हो चुके हैं. इस ट्रेन में सोमवार शाम तक पटना से हावड़ा के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास के सभी टिकट बुक हो चुके थे तथा तीन वेटिंग चल रही थी. इसी में तत्काल के लिए तीन व सीसी इकनोमिक में तत्काल के 22 सीट खाली थे. वहीं जसीडीह से इकोनॉमिक क्लास में 404 सीट में से 209 सीट बुक हो चुके थे. ये स्टेटस सोमवार शाम सात बजे तक का है. लोगों में इस ट्रेन के परिचालन को लेकर खासा उत्साह है. जसीडीह में इस ट्रेन का आने का समय 10:53 बजे व खुलने का समय 10:55 बजे है. इस ट्रेन में पूरी तरह से वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी की सुविधा है.

कुड़मी आंदोलनकारियों की पिटाई का विरोध, वार्ता में नहीं होंगे शामिल

रांची/जमशेदपुर: कुड़मी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्य सचिव व ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर से मिलेगा. इसमें नेता कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग पर वार्ता होगी. हालांकि समाज के नेता हरमोहन महतो व शीतल ओहदार ने वार्ता में शामिल होने से इनकार कर दिया है. दाेनों नेताओं के नेतृत्व में ही मुरी में रेल चक्का जाम किया गया था. सोमवार को जारी संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने कहा कि मनोहरपुर में 20 सितंबर को रेल चक्का जाम में गिरफ्तार आंदोलनकारियों को बिना शर्त रिहा किया जाए. नीमडीह में आंदोलनकारियों पर लगायी गयी गैर जमानती धारा हटायी जाए. इसके बाद ही वह किसी वार्ता में शामिल होंगे. नेताओं का कहना है कि मनोहरपुर में रेल चक्का जाम समाप्त होने के बाद लौट रहे लोगों पर बल प्रयोग और नीमडीह में जबरन टेंट को उखाड़ने व खाना को पैर से मारने पर माहौल बिगड़ा. सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच कराये. दोनों नेताओं का कहना है कि कई कुड़मी संगठनों ने मिल कर रेल चक्का जाम आंदोलन को किया था. वार्ता में शामिल नहीं होने का निर्णय उनका व्यक्तिगत है.

Also Read: झारखंड: पद्मश्री बलबीर दत्त की पुस्तक ‘भारत विभाजन और पाकिस्तान के षड्यंत्र’ का हरिवंश ने किया लोकार्पण

झारखंड में डेंगू के 40 नये मरीज मिले, 35 पूर्वी सिंहभूम के

रांची: झारखंड में डेंगू के 40 नये मरीज मिले हैं, जिसमें पूर्वी सिंहभूम के 35 शामिल हैं. इसके अलावा खूंटी का एक मरीज और दुमका के चार मरीज भी डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार को 148 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें सबसे ज्यादा जांच पूर्वी सिंहभूम में 109 संदिग्ध की हुई थी.

Also Read: एकलव्य विद्यालयों में 38000 शिक्षकों की होगी नियुक्ति, झारखंड के खरसावां में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

रांची रेल डिविजन में चलनेवाली ट्रेनों में बढ़ायी जायेगी पेट्रोलिंग

रांची: रांची रेल डिविजन से चलनेवाली ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रविवार को संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में डकैती की घटना के बाद आरपीएफ द्वारा विशेष चौकसी शुरू कर दी गयी है. आरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि रांची रेल डिविजन से चलनेवाली ट्रेनों में रेंडम स्कॉटिंग शुरू की गयी है. खास कर रात में गुजरनेवाली ट्रेनों में जवानों को विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरपीएफ इंटेलिजेस ने कई जगहों को चिह्नित किया है, जहां रात्रि ट्रेन में जवानों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गयी है.

Also Read: झारखंड: रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

भाजपा क्या हाईकोर्ट को डिक्टेट करेगी : विनोद पांडेय

रांची: झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि सीएम की याचिका में कुछ मामूली त्रुटि रही गयी थी. जिसे सुधार कर दिया जा रहा है. किसी की याचिका में डिफेक्ट होना एक सामान्य प्रक्रिया है. इसमें भाजपा इतनी हाय-तौबा क्यों मचा रही है. क्या अब भाजपा हाइकोर्ट को भी डिक्टेट करेगी. क्या भाजपा तय करेगी कि मामला कोर्ट में कब जाये न जाये, पेपर में क्या लिखा है नहीं लिखा है. श्री पांडेय ने कहा कि किसी भी अधिवक्ता से बात करें ले, अमूमन याचिका दाखिल करने के पूर्व कोई त्रुटि रह जाती है, तो उसे सुधार कर दाखिल करने के लिए कहा जाता है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है.

Also Read: कनाडा में रह रहे पंजाबी परिवारों को देश छोड़ने की धमकी, राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ ने मोदी सरकार से मांगी सुरक्षा

गुमला की बेटियों ने रचा इतिहास, झारखंड ने एनसीसी दिल्ली को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

गुमला, दुर्जय पासवान: झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे गुमला के संत पात्रिक आवासीय सेंटर ने दिल्ली एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) को 2-0 से पराजित कर सुब्रतो कप बालिका वर्ग फुटबॉल अंडर-17 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मैच नई दिल्ली में खेला गया है. झारखंड की ओर से अनिता डुंगडुंग ने एक व अल्का इंदवार ने एक गोल किया. इस प्रकार झारखंड की टीम पुल एफ में टॉप में रहते हुए इतिहास रच दिया. इसके साथ ही अबतक के पांच मैचों में झारखंड ने 46 गोल मारकर सुब्रतो कप महिला वर्ग में अबतक सबसे अधिक गोली मारने वाली टीम बन गयी है. फाइनल मैच 26 सितंबर को है. झारखंड का मुकाबला हरियाणा राज्य की टीम से है. गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा है कि फाइनल में हरियाणा को हराकर इतिहास रचना है. इधर, झारखंड की बालिका टीम की लगातार जीत से गुमला में जश्न का माहौल है. साथी खिलाड़ी गुमला में उत्साहित हैं और गुमला की जीत होने पर भव्य स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं.

पंचायतों को अब तक नहीं दिया गया है केंद्र से मिला पैसा

रांची: भारत सरकार ने झारखंड को 15वें वित्त आयोग से 672 करोड़ रुपये दे दिया है. आबद्ध अनुदान के तहत 387 करोड़ और अनाबद्ध अनुदान के तहत 285 करोड़ रुपये दिये गये हैं. यह राशि राज्य की पंचायतों के विकास के लिए दिये गये हैं. लंबे समय से भारत सरकार से इस मद की राशि नहीं मिल रही थी. इससे पंचायतों में विकास का काम नहीं हो पा रहा था. केंद्र से राशि मिलने के बाद भी पंचायती राज विभाग ने अभी तक पंचायतों तक नहीं भेजी है. पंचायती राज विभाग को हर जिले को राशि का आवंटन करना है. यह राशि सीधे पंचायतों में जायेगी, जिससे विकास के कार्य होंगे. जानकारी के मुताबिक भारत सरकार उपयोगिता प्रमाण पत्र को लेकर राशि नहीं दे रही थी. बाद में यहां से उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजा गया. तब जाकर भारत सरकार ने राशि रिलीज की. राशि मिलने में विलंब होने पर पंचायतों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया था. ऐसे में विभागीय मंत्री और सचिव के स्तर पर केंद्र से 15वें वित्त आयोग की राशि प्राप्त करने के लिए कई बार प्रयास किया गया. अब जाकर राशि मिली भी है, तो उसे पंचायतों तक भेजने में देरी हो रही है. वहीं राज्य भर के पंचायती राज संस्था राशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

पेसा कानून को अंतिम रूप देना क्रांतिकारी कदम, जल्द लागू करे सरकार

रांची: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा पेसा कानून को अंतिम रूप देना क्रांतिकारी कदम है. यह झारखंड की जमीनी हालात और गांवों की तस्वीर बदलने के साथ ही ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने में सफल होगा. करम परब के अवसर पर झारखंडवासियों को दिये गये पेसा कानून एक सौगात की तरह है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सकारात्मक, मजबूत और निर्णायक कदम उठाया है. इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार और बधाई है. राजीव गांधी के कारण ही पंचायती राज कानून लागू हुआ था, जिससे ग्रामीणों को उनका अधिकार मिला और पेसा कानून भी कांग्रेस की ही देन है. ग्राम पंचायतों और पारंपरिक ग्राम सभाओं के अधिकारों को लेकर विरोधाभास था, जिसका आदिवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही पांचवीं अनुसूची के तहत आनेवाले क्षेत्रों के लिए 1996 में पेसा कानून बनाया था. इसके बाद सभी संबंधित राज्यों के लिए कानून एक साल के अंदर बना था. लेकिन भाजपा शासित राज्यों ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की.

लोहरदगा में खड़े ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक की मौत

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज: कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ पर बीएसएनएल टावर के समीप खड़े मालवाहक ट्रक में पीछे से टक्कर मारने की घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी है. पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि बाइक नम्बर (जे एच 08 एफ 7797) पर सवार होकर लगभग बीस साल का युवक कुड़ू से लोहरदगा की तरफ जा रहा था. इसी बीच कुड़ू थाना से लगभग एक किलोमीटर दूर बीएसएनएल टावर के समीप सड़क किनारे मालवाहक ट्रक सामान उतारने के लिए खड़ा था. खड़े ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना के बाद थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.

बेतला के पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी की मौत, दी श्रद्धांजलि

बेतला: लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र की चुंगरू पंचायत के नावाडीह निवासी और बेतला पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत झारखंड सहायक पुलिसकर्मी तारकेश्वर प्रजापति (27 वर्ष) की अचानक सीने में दर्द के कारण मौत हो गयी. सोमवार को छिपादोहर थाना परिसर में पुलिस कर्मी तारकेश्वर प्रजापति के शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर अनिल उरांव, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, बरवाडीह थाना प्रभारी निवास सिंह सहित कई पुलिस के जवान, पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी सहित के लोग मौजूद थे. जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. जवान के पिता तारकेश्वर ने बताया कि रविवार को बैंक बंद होने के कारण वह घर आ गया था. रात को खाना खाकर सोने के एक घंटे बाद अचानक सीने में दर्द होने लगा और फिर बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए तुरंत तुम्बागाड़ा अस्पताल ले जाया ग,या जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद उसकी पत्नी रिंकी देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version