19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से बालू उठाने पर देने होंगे 100 रुपये और ग्रामीणों से लिया जायेगा 50 रुपये

डुमरी के ग्रामसभा बरटोली ने शंख नदी से अवैध रूप से बालू उठाव पर लगाया लगाम

डुमरी.

डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्रामसभा बरटोली की शंख नदी में अवैध तरीके से बालों का उठाव किया जाता रहा है. इससे सरकारी राजस्व साथ कई प्रकार के नुकसान देखने को मिल रहे हैं. इन समस्याओं को देखते हुए ग्रामसभा बारटोली की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया कि ग्रामसभा अंतर्गत जहां से बालू का उठाव किया जाता है. उसका नियंत्रण व संचालन ग्रामसभा द्वारा किया जायेगा. खेतली पंचायत के उप मुखिया जवाहर कंवर ने कहा कि यह ग्रामसभा का हक है कि वह अपने ग्रामसभा अंतर्गत प्राकृतिक संसाधनों को प्रबंधन व संरक्षण करें. साथ ही उससे मिलने वाले राजस्व को ग्रामसभा के नियंत्रण में सामाजिक कार्यों में लगाया जाये और गांव के विकास में सहयोग करें. ग्रामसभा बरटोली के ग्राम प्रधान राजेश तिर्की ने बताया कि हमारे गांव को सामुदायिक वन पट्टा भी प्राप्त हुआ है, जिससे गांव वाले काफी प्रेरित हैं और बालू घाट से जो अवैध तरीके से बालू का उठाव होता है. उसे नियंत्रित करेंगे और ग्रामसभा को सशक्त करेंगे. उन्होंने बताया कि जो भी ट्रैक्टर हमारे बालू घाट से बालू का उठाव करेंगे. उससे प्रति ट्रैक्टर 100 रुपये शुल्क लिया जायेगा. वहीं गांव वालों से 50 रुपये शुल्क लिया जायेगा और उसका रशीद दिया जायेगा. इससे संबंधित बालू उठाव स्थल पर एक बोर्ड लगाया गया है. सामुदायिक वन अधिकार प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लीली टोप्पो ने कहा कि यह ग्रामसभा के नेतृत्व में एक अच्छी पहल है. इससे गांव में जो राजस्व जमा होगा, उसे सामाजिक कार्यों में खर्च करेंगे और ग्रामसभा को सशक्त करेगा. उन्होंने बताया कि इसकी विधिवत सूचना आवेदन के माध्यम से अंचलाधिकारी डुमरी, थाना प्रभारी डुमरी व पंचायत के मुखिया को दी जायेगी, ताकि प्रशासन द्वारा भी समय-समय पर सहयोग किया जा सके. मौके पर अजय तिर्की, अनूप तिर्की, जकरियस मिंज, दमोदर सिंह, लेयोश मिंज, अनिल आदि मौजूद थे.

फरार युवक गिरफ्तार, जेल

रायडीह. महिला थाना ने सोमवार को शादी का झांसा देकर फरार आजाद बस्ती निवासी 25 वर्षीय मंसूर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुमला महिला थाना में रायडीह थाना की महिला ने युवक मंसूर आलम के खिलाफ शादी का झांसा देकर फरार होने का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस लगातार युवक की खोजबीन कर रही थी. इसके बावजूद युवक फरार चल रहा था. सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

चार मवेशी की चोरी, थाना में शिकायत

गुमला.

अंबोआ पंचायत के कल्हूडेरा गांव से मवेशी चोरों ने भैंस प्रजाति के चार पशुओं को गुरुवार की रात चोरी कर ली. पशुपालक ठुरकी खड़ियाइन ने रविवार को गुमला थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि वह गरीब किसान परिवार की सदस्य है. खेती किसानी कार्य के लिए एक भैंस और तीन भैंसा अपने घर के बाहर बांध कर रखी थी. शुक्रवार की सुबह देखा, तो आंगन में बांध कर रखे गये एक भी मवेशी नहीं है. थाना में प्राथमिकी दर्ज कर चोर को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

महिला का पर्स व 50 हजार रुपये चोरी

टोटो.

गुमला प्रखंड के टोटो बाजार से संध्या उरांव का पर्स चोरी हो गयी. इसके बाद महिला ने टोटो थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करा पुलिस से चोर का पता लगाने और पर्स वापसी की गुहार लगायी है. महिला ने बताया पर्स में महिला मंडल से निकाले गये लोन के 50 हजार, चांदी का पायल, आधार कार्ड और मोबाइल समेत अन्य जरूरी कागजात थे. घटना के बाद से मेरा मोबाइल बंद बता रहा है.

बाइक चोर गिरफ्तार, जेल

गुमला.

सदर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाला आरोपी भागलपुर जशपुर निवासी 21 वर्षीय विशाल भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. शास्त्री नगर के विकास कुमार के घर के आंगन से बाइक की चोरी हो गयी थी. इसके बाद विकास कुमार ने गुमला थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर जशपुर जिले के भागलपुर निवासी विशाल भगत के पास से बाइक बरामद की. इसके बाद विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें