15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरेंटिन सेंटर में मिल रहा था कंकड़ मिला चावल और अधपकी सब्जी, हंगामा कर सेंटर से भागे प्रवासी मजदूर

गुमला जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड के आरसी बालक मवि नवाडीह में बने कोरेंटिन सेंटर में रविवार की सुबह कोरोना संदिग्ध प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया. खाना, नाश्ता व कोरोना सैंपल का रिपोर्ट आने में देरी होने पर सभी उग्र थे. एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा किया. पूरा मामला क्या है, पढ़ें, गुमला से दुर्जय पासवान व प्रेम प्रकाश की रिपोर्ट...

गुमला जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड के आरसी बालक मवि नवाडीह में बने कोरेंटिन सेंटर में रविवार की सुबह कोरोना संदिग्ध प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया. खाना, नाश्ता व कोरोना सैंपल का रिपोर्ट आने में देरी होने पर सभी उग्र थे. एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा किया. पूरा मामला क्या है, पढ़ें, गुमला से दुर्जय पासवान व प्रेम प्रकाश की रिपोर्ट…

Also Read: लोहरदगा में आज मिले 11 पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 18, दो स्वस्थ होकर घर लौटे

कोरेंटिन सेंटर के मजदूरों का आरोप है कि कंकड़युक्त भोजन खाने के लिए परोसा जाता है. शिकायत करने पर कोई नहीं सुनता. हंगामे के क्रम में कोरेंटिन सेंटर से कई संदिग्ध प्रवासी बैग लेकर निकाल कर भाग गये. उक्त सेंटर में चेन्नई, बेंगलुरु, महाराष्ट्र के संदिग्ध प्रवासी मजदूरों को रखा गया है.

हंगामा करने वाले संदिग्ध प्रवासी मजदूरों का कहना है कि प्रशासन बेवजह हमलोगों को परेशान कर रही है. जबकि हमलोगों का कोरेंटिन अवधि पूरा हो चुका है. सेंटर में विधि व्यवस्था भगवान भरोसे है. कोई पूछताछ करने वाला नहीं है. इतने दिन हो गये, अभी तक हमारी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. हमसे बाद में आने वाले की रिपोर्ट आ गयी है. प्रशासन द्वारा हमें परेशान किया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि यहां बालू व कंकड़ वाला खाना मिलता है. सब्जी अधपका होता है. नाश्ता व खाने में कीड़ा मिला है. वहीं कोरेंटिन सेंटर में मच्छर का प्रकोप है. मच्छरदानी व मच्छर भगाने की अगरबती तक की व्यवस्था नहीं है. इधर, सेंटर से भागे संदिग्धों को पुलिस ने क्रूस चौक डुमरी में रोका, तो सभी मरीजों ने थानेदार रमेश कुमार सिंह को सेंटर की समस्या की जानकारी दी.

थानेदार के द्वारा सभी को समझा बुझाकर वापस सेंटर भेजा गया. साथ ही कहा कि जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है. तब तक आपलोगों को सेंटर में रखा जायेगा. बीडीओ यूनिका शर्मा ने कहा कि उस सेंटर से पॉजिटिव केस आया है. इसे लेकर सभी लोग डरे हुए हैं. इसलिए खराब खाना का बहाना बनाकर हंगामा करके घर जाना चाहते हैं. जो गलत बात है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें