भाकपा जिला परिषद गुमला की बैठक
गुमला. भाकपा जिला परिषद गुमला की बैठक शुक्रवार को बसंत गोप के आवास में विश्वनाथ उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला सचिव महेंद्र भगत ने पार्टी का कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा गरीब शोषित वर्गों के हितों की रक्षा करती है. पूंजीवादी शासन व्यवस्था में आम जनता परेशान है. जनता बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है व केंद्र सरकार कॉरपोरेट जगत को खुश करने में लगी है. कुछ वर्षों से देश में सांप्रदायिक ताकत बढ़ी है. धर्म की राजनीतिक कर लोगों को मूल समस्या से भटकाने का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार किसानों पर बर्बर रवैया अपना रही है. फसल की एमएसपी न देना हिटलरशाही शासन का परिचय है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भाकपा लोकसभा चुनाव लड़ेगी. भाकपा लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जिला सचिव महेंद्र भगत को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पेश किया गया है. इसके लिए राज्य पार्टी कार्यालय को भेज दी जायेगी. चूंकि महागठबंधन सीट शेयरिंग में झारखंड में सौतेला व्यवहार कर रही है. मौके पर अजय उरांव, महेंद्र भगत, विश्वनाथ उरांव, इंदु कुमारी एक्का, अभिमन्यु महतो, राजेश गोप, अनिल असुर, बुधू टोप्पो, बुधराम उरांव, पवन बेसरा, बंधुवा उरांव, एतवा प्रधान, महादेव बड़ाइक, विनोद खलखो समेत अन्य मौजूद थे.