प्रतिनिधि, सिसई सिसई विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव के पक्ष में चुनावी सभा को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव ने ओलमुंडा पंचायत के कोडेकेरा बाजार टांड़ में जनसभा को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि मेरा राजनीति में आने का कारण कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता के साथ धोखाधड़ी, आदिवासी समाज को पिछड़ा रखने की नीति के कारण हुआ. राजनीतिक जीवन में मैंने दस बार चुनाव लड़ा और आठ बार विजयी हुआ. केंद्र सरकार आदिवासियों के विकास व उत्थान के लिए हर संभव मदद और पैसा देने के लिए तैयार है. लेकिन राज्य में झामुमो, कांग्रेस व राजद की गठबंधन की सरकार में बैठे नेता-मंत्री बीते पांच साल में जनता के विकास व प्राकृतिक संसाधनों का पैसा लूटकर अपने घर परिवार को भरने का काम किया है. जब तक राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. तब तक झारखंड व झारखंडियों का विकास संभव नहीं है. देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है. झारखंड के गरीब, मजदूर, शोषित-वंचित, बेरोजगार शिक्षित युवाओं, माताओं-बहनों के उत्थान व राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासियों सहित सभी समुदायों के हित के लिए सिसई विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रत्याशी डॉक्टर अरुण उरांव को 13 नवंबर को भारी मतों से विजयी बनायें. कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व विधायक सह एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भैरो सिंह खेरवार सहित कई भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, अरखितानंद देवघरिया, श्यामसुंदर साहू, हीरा साहू, बालेश्वर उरांव, अनिल साहू, रविंद्र साहू, मदननाथ दूबे, चरवा उरांव, रोहित कुमार शर्मा, सुखलाल राय, मनोहर नायक, अनिल गोप, बसंत साहू, धोन्धलो उरांव, मुकेश ताम्रकार, प्रेम जायसवाल, मोहन गोप, फलिंद्र गोप, बाबूलाल सिंह, मनोरंजन उरांव, वृंदा सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. भाजपा ही झारखंड का विकास कर सकती है : विमला प्रधान प्रतिनिधि, गुमला झारखंड विधानसभा का चुनाव नजदीक है. इस निमित भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है. अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो भाजपा राज्य का विकास करेगी. साथ ही राज्य की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने काम करेगी. यह बातें सिमडेगा की पूर्व विधायक विमला प्रधान ने मंगलवार को भाजपा चुनावी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी, तो संकल्प पत्र में प्रमुख 25 वादे हैं. उसे भाजपा सरकार पूरा करेगी. भाजपा अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ का निपटारा करेगी. घुसपैठियों द्वारा कब्जाई आदिवासी जमीन की वापसी व आदिवासी महिलाओं से शादी करने वाले घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी का दर्जा नहीं देगी. उन्होंने कहा कि मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को छह पोषण कीट व 21 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति, जांच आयोग का गठन, सहारा समूह में फंसे सभी निवेशकों के पैसों की वापसी, दो साल में नक्सलवाद का खात्मा, अवैध खनन पर अंकुश, 181 सीएम संवाद हेल्प लाइन की पुन: बहाली व मुखियाओं का वेतन ढाई हजार से बढ़ाकर पांच हजार करेगी. उन्होंने आम जनता से गुमला विधानसभा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. मौके पर सत्यनारायण पटेल, महामंत्री यशवंत सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा, कृष्ण किशोर मिश्रा, विपिन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. सुदर्शन भगत ने चलाया जनसंपर्क अभियान 5 गुम 20 में महिलाओं से बात करते सुदर्शन भगत डुमरी. गुमला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के इरावल, दाबू, जुरमु, दंदारिया, दिना, नटावल, डुमरडांड, डानटोली, जैरागी, टागरडीह, डुमरी गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों मुलाकात कर समस्या सुनी और ग्रामीणों से अपील करते हुए 13 नवंबर को अपने पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कमल फूल छाप में बटन दबाकर विजयी बनाये. मौके पर आशुतोष सिंह, अवधेश प्रताप सहदेव, शत्रुघ्न मार, जगरनाथ भगत, वीरेंद्र भगत, चंद्रबली प्रसाद, अनिल ताम्रकार, चंचल कुमार, संतोष कुमार भगत, अनिरुद्ध चौधरी, पवन केसरी, आनंद गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है