17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस सड़क की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

सर्विस सड़क की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

भरनो. भरनो प्रखंड के एनएच-43 सड़क चौड़ीकरण के निमित पलमाडीपा एलिफेंट अंडर पास ब्रिज के पास तुरीअंबा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर सर्विस सड़क बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किया. ग्रामीणों ने कुछ देर काम भी बंद कराया हैं. ग्रामीण ब्रिज के दोनों ओर सर्विस सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. पूर्व में ग्रामीणों ने सर्विस सड़क बनाने की मांग को लेकर एनएचएआइ, उपायुक्त व आरकेडी को आवेदन दिया है. सूचना पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन, आरकेडी के जीएम संदीप सिंह कार्यस्थल पहुंच ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने कहा कि पलमाडीपा के पास मेन रोड एलिफेंट अंडर पास ब्रिज के दोनों ओर सर्विस सड़क बनायी जाये. क्योंकि इस सड़क से तुरिअंबा, मसिया, कमलपुर समेत लापुंग, खूंटी के हजारों लोग आवागमन करते हैं. साथ ही स्कूली बच्चे, किसान व वृद्धजन भरनो के स्कूल, बैंक आना-जाना करते हैं. सर्विस रोड नहीं रहने से सभी को काफी दूर से वापस लौट कर भरनो आना पड़ेगा. इससे सभी को परेशानी होगी. साथ ही ब्रिज के दोनों ओर दर्जनों घर हैं, जहां के लोग इस पार से उस पार कैसे जायेंगे. इस पर पीडी राजीव रंजन ने कहा कि जो एलिफेंट अंडर पास बनता है, वह वन विभाग के अधीन होता है. यहां वन विभाग के परमिशन के बगैर हम कुछ भी इधर-उधर नहीं कर सकते हैं. यहां के पांच लोगों को डीएफओ के पास भेज रहे हैं, वहां बैठ कर मामला को रखा जायेगा. जैसा निर्णय होगा किया जायेगा. सर्विस सड़क की मांग जायज है. आंदोलन का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि विनय उरांव ने किया. मौके पर प्रमुख पारसनाथ उरांव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष संतोष पंडा, देवानंद महली, जुगल उरांव, पिंटू उरांव, सुरेश महली, अजय यादव, चरका उरांव, रंजन गोप आदि मौजूद थे.

मजदूर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

गुमला. सदर थाना क्षेत्र के बरिसा आनंदपुर में रूपेश मिंज (38) ने बुधवार की दोपहर में घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर सदर थाना के एसआइ अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एसआइ ने बताया कि पहली नजर में मौत फांसी लगा कर आत्महत्या प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के के बाद पूरा खुलासा होगा. रूपेश ने किस वजह से फांसी लगा कर आत्महत्या की. इसका खुलासा नहीं हो सका है. घटना के समय घर में केवल उसके तीन बच्चे थे. मृतक की पत्नी वीणा देवी रेजा कुली का काम करने के लिए शहर गयी थी. मृतक के भाई हिमायुस मिंज ने बताया 13 दिसंबर को गोवा से दो वर्षों के बाद लौटा था. गांव में एक शादी समारोह चल रहा है, जिसमें सभी व्यस्त थे. दोस्तों ने बताया साथ में बैठ कर बुधवार की दोपहर शराब पीने के बाद खाना खाने की बात कह कर निकला था. इसके कुछ देर बाद उसकी बड़ी बेटी रूपा कुमारी ने रस्सी पर झूलता देख गांव के लोगों को बताया कि घर में दरवाजा बंद कर प्लास्टिक की रस्सी से आत्महत्या कर ली.

हाइड्रोसील मरीजों की सर्जरी व फाइलेरिया पीड़ितों की लाइव सूची तैयार करें

गुमला. फरवरी माह में शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान (एमडीए चक्र) को सफल बनाने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बुधवार को जिला को-ऑर्डिनेशन कमेटी के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए. बैठक में जिले में शत-प्रतिशत योग्य जनसंख्या को दवा खिलाने की रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक में डिस्ट्रिक्ट लेवल मलेरिया कंसल्टेंट शर्मिला शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 3986 फाइलेरिया मरीज हैं, जिनमें 1384 मरीज हाइड्रोसील से पीड़ित हैं. इन मरीजों की सर्जरी व इलाज को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 10 फरवरी 2025 से एमडीए चक्र के माध्यम से दवा खिलाने का कार्य शुरू किया जायेगा. उपायुक्त ने शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, जिला कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला पशुपालन विभाग व पीरामल फाउंडेशन गुमला को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में प्रमुख भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने हाइड्रोसील मरीजों की सर्जरी सुनिश्चित करने व सभी फाइलेरिया मरीजों की लाइव सूची तैयार करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे. उपायुक्त ने सभी सीएचसी केंद्रों में हाइड्रोसील मरीजों के इलाज के लिए सप्ताह में समर्पित दिन तय करने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों व प्रखंड स्तर पर सेविकाओं व सहियाओं को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से जोड़ने व उन्हें उचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने संकल्प दिलाया. बैठक में उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, एसीएमओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

समारोह स्थल पर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : डीसी

गुमला. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व एसपी शंभु कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय भवन सभागार में बुधवार को बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने 26 जनवरी को जिला स्तर पर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, टेंट, माइक, बैठक, सुरक्षा एवं परिवहन की आवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया. शहर के प्रमुख स्थलों व विभिन्न कार्यालयों समेत समाहरणालय में विशेष व आकर्षक रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में चिकित्सा कर्मियों को एंबुलेंस के साथ उपस्थित रहने को कहा. उन्होंने समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस जवान लगाने व परेड रिहर्सल आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. बच्चों को कराने वाले परेड की रिहर्सल के दौरान बच्चों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यटन, पशुपालन विभाग एवं नगर परिषद आदि विभागों के अधिकारियों को झांकियों के प्रदर्शन संबंधी निर्देश दिये. बैठक में डीडीसी गुमला, परियोजना निदेशक आइटीडीए, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता समेत अन्य संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें