विकास के लिए गोलबंद हुए चार गांव के लोग

पालकोट प्रखंड की नाथपुर पंचायत का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:57 PM

पालकोट. पालकोट प्रखंड की नाथपुर पंचायत के बड़कीटोली, पगारटोली, कोनकेल व तिलैडीह गांव के ग्रामीण गांव के विकास के लिए गोलबंद हो गये हैं. इन गांवों तक जाने वाली छह किमी तक सड़क खराब है. लोगों ने यहां पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की है. साथ गार्डवाल करीब दो हजार फीट बनाने और पुल पुलिया निर्माण की मांग उठायी है. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर गांव का विकास नहीं होता, तो ग्रामीण बड़ा निर्णय लेंगे. ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि आजादी के 76 वर्ष बीतने के बावजूद हमारे गांव में आवागमन में जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए सभी ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि एक सप्ताह के अंदर हमारे गांव के लिए सड़क निर्माण की योजना बनायी जाये, ताकि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना मतदान कर सके. अन्यथा मजबूर होकर वोट बहिष्कार, प्रदर्शन व अनशन कार्यक्रम रखेंगे. इसकी पूर्व सूचना दी जा रही है. इसके अलावा प्रतिवेदन की एक एक प्रति प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बसिया व बीडीओ पालकोट दे दी गयी है. मौके पर उपमुखिया रुकमणी देवी, प्रेमावती देवी, अनिता सोरेंग, ख्रीस्टीना किंडो, अनिता सोरेंग, सीता देवी, प्रतिमा देवी, शिव प्रसन्न सिंह, कृष्णा सिंह, छटू प्रधान, चमरा प्रधान, थॉमस केरकेट्टा, सोरन सिंह, मेला सिंह, जुरेल कुल्लू, दोंदे सिंह, दशरथ चीक बड़ाइक, बंधा लोहरा, अनिल किंडो आदि ने हस्ताक्षर कर आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version