गुमला, दुर्जय पासवान : रविवार को गुमला के लोगों ने मानवता दिखायी. लोहरदगा में बिजली करंट से घायल मरीज के इलाज के लिए महज पांच घंटे में 30 हजार रुपये जुटाये. गुमला के 50 से अधिक लोगों ने घायल मरीज के इलाज के लिए आर्थिक मदद किया. किसी ने 100 रुपये, तो किसी ने 151, 200 तो किसी ने 500 तो किसी ने पांच हजार रुपये की मदद की. हालांकि, अभी भी मदद का दौर जारी है. मदद की राशि और बढ़ सकती है.
बिजली करंट की चपेट में आने से घायल
बता दें कि लोहरदगा जिला के सेन्हा निवासी मनोज महतो पिता प्रकाश महतो बिजली करंट की चपेट में आने से झुलस गया है. उसका चेहरा, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह जल गया है. वह गरीब है. उसके पास इलाज के लिए पैसा नहीं है. परिजनों ने मनोज को रांची के देवकमल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इलाज में 45 हजार रुपये की जरूरत है. घायल मनोज की पत्नी अंजू देवी ने लोगों से अपने पति की जिंदगी के लिए मदद की गुहार लगायी है. व्हाटसऐप ग्रुप ‘गुमला के भक्त’ ने अपने ग्रुप के लोगों से मदद की अपील की. इसके बाद लोग मदद के लिए आगे आये और अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार पैसा दिये.
क्या है मामला
सेन्हा में रामनवमी पूजा मेला प्रांगण में मनोज महतो साज-सज्जा का कार्य कर रहा था. तभी बिजली तार के संपर्क में आने से वह बुरी तरह झुलस गया. लोहरदगा में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया. परिजन मनोज के बेहतर उपचार के लिए देवकमल हॉस्पीटल, रांची में भर्ती कराया है. पत्नी अंजू देवी ने लोगों से मदद की अपील की. इसके बाद लोहरदगा के युवक की जान बचाने के लिए गुमला के लोग मदद को आगे आये हैं. मदद के लिए फोन पे नंबर 9153451039 जारी किया गया है.
इनलोगों ने की मदद
व्हाटसऐप ग्रुप से जैसे ही मनोज की स्थिति की जानकारी लोगों को मिली. लोगों ने मदद करना शुरू कर दिया. गुमला के डॉ सौरभ प्रसाद,कर्पूरी ठाकुर, अमित कुमार, ज्ञान कुमार, मनोज कुमार, चंदन कुमार, गौरव केशरी, सुधांशू केशरी, केके अग्रवाल, शिशिर गुप्ता, सत्यनारायण पटेल उर्फ सत्ता, कुणाल कुमार, संजय अग्रवाल, दीपक वर्मा काजू, विकास कुमार, प्रकाश कुमार, वैभव विनीत सहित 50 से अधिक लोगों ने मरीज के एकाउंट में पैसा डालकर इलाज में मदद की है.