बड़कीटोली के ग्रामीणों ने लोस चुनाव का बहिष्कार करने का लिया निर्णय पालकोट. पालकोट प्रखंड के बड़कीटोली गांव के ग्रामीणों ने छोटू प्रधान की अध्यक्षता में बैठक करते हुए 13 मई को होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने कहा है कि हमारे गांव बड़कीटोली से पंचायत मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय के अलावा अन्य जगह जाने वाली एक मात्र कच्ची सड़क कुसुम आइर है. इसमें बरसात के अलावा अन्य दिनों में चलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी मिले 76 साल हो गये. लेकिन आज तक कोई भी समाज के नेतृत्व करने वाले नेता मंत्री हमारे दुख को नहीं समझे और हम बहुत ही मुश्किल से गांव से अन्य जगहों आवागमन करते हैं. इसलिए हमने इस बार कठोर फैसला किया है. रोड नहीं तो वोट नहीं. मौके पर हीरा प्रधान, शिव प्रसन्न सिंह, दशरथ बड़ाइक, कृष्णा सिंह, चमरा प्रधान, थॉमस केरकेट्टा, सिवन सिंह, मेला सिंह, जुरेल कुल्लू, धोंदे सिंह, बहुरा प्रधान, बंधा लोहरा, अनिल किडो, विजय किंडो, हेनरी किंडो, पौलुस किंडो, प्यारा कुल्लू, जुनाब किंडो, महतो खड़िया, लक्ष्मी देवी, प्रसाद लोहरा, परिबा देवी, सोमारी देवी, रानी देवी आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
लोगों ने कहा, रोड नहीं, तो वोट नहीं

बड़कीटोली के ग्रामीणों ने लोस चुनाव का बहिष्कार करने का लिया निर्णय

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
- Tags
- Gumla news