ग्रामीणों ने कहा : पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई, तो वाटर सप्लाई हाउस में ताला बंद कर कर्मचारियों को खदेड़ा जायेगा 4 गुम 23 में गांव के लोगों को समझते पंसस हिमांशु प्रतिनिधि, रायडीह हर घर नल जल सप्लाई पानी नवागढ़ भलमंडा में नियमित रूप से नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीण शनिवार की शाम नवागढ़ पतराटोली स्थित जलमीनार (वाटर हाउस) पहुंच कर ऑपरेटर संतोष कुमार को खरीखोटी सुनायी. हंगामा भी किया. अविलंब भलमंडा के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई पानी नियमित रूप से देने की बात कही. नहीं तो वाटर सप्लाई हाउस में तालाबंद करने और कर्मचारियों को खदेड़ने की चेतावनी दी. भलमंडा मे करीब 100 ग्रामीणो के घरों मे सप्लाई पानी का कनेक्शन है. परंतु पानी नहीं मिलने से इन लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों को नवागढ़ पंचायत समिति सदस्य हिमांशु कुमार गुप्ता ने समझाया बुझाया और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गुमला के सहायक अभियंता आदित्य उरांव और बीडीओ प्रदान हंसदाक से मोबाइल फोन से वार्ता कर जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की बात कही. साथ ही पंचायत के अन्य गांव टोला में सप्लाई पानी नियमित रूप से नहीं पहुंच रही है. वैसे गांव में भी विजिट करने की बात कही. सप्लाई पानी में सुधार नहीं होने से चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी. मौके पर संतोष साहू, अनुज तिर्की, महेंद्र साहू, पन्ना साहू, राज लोहरा, रोहीत लोहरा, किशोर मिंज, रंजीत, तासमेरा टोप्पो, मंगरी देवी, सुमंती देवी, कल्पना कुजूर, सुशीला बाखला, पूजा कुमारी, बसंती देवी, पुनीता देवी, बिरसमनी देवी, शिष्टी कुमारी, तारा देवी, रेजीना टोप्पो आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है