18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के बिशुनपुर में पीएचइडी की लापरवाही सामूहिक शौचालय बेकार, लाखों की लागत से हुआ है निर्माण

प्रखंड मुख्यालय के सत्संग भवन के समीप पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गुमला द्वारा शौचालय एवं जलापूर्ति योजना के तहत डीएमएफटी मद से लाखों रुपये की लागत से बना सामूहिक शौचालय बेकार हो गया है.

प्रखंड मुख्यालय के सत्संग भवन के समीप पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गुमला द्वारा शौचालय एवं जलापूर्ति योजना के तहत डीएमएफटी मद से लाखों रुपये की लागत से बना सामूहिक शौचालय बेकार हो गया है. बिशुनपुर से भवन दूर बना है. जिस कारण इसका लोग प्रयोग नहीं कर पाते हैं. यहां बताते चलें कि वर्ष 2018 में संवेदक ओमप्रकाश चौधरी द्वारा उक्त सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया गया था.

परंतु बस स्टैंड से काफी दूरी होने के कारण राहगीर सहित मुख्यालय पहुंचने वाले लोग इसका लाभ नहीं उठा पायें. शौचालय के गेट में ताला लटका रहता है. शौचालय के कई प्रयोग के चीजें टूटी-फूटी पड़ी हुई है. पीएचइडी के जूनियर इंजीनियर लव किशोर कुमार से बात करने का प्रयास किया गया. परंतु फोन लगने के उपरांत उन्होंने कहा कि मैं स्नान कर रहा हूं. स्नान के बाद ही आपसे बात करूंगा. हालांकि खबर लिखे जाने तक दोबारा उनसे बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें