Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के पोडहा गांव की एक 15 वर्षीय नाबालिग से दो दोस्तों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के साथ गुमला, रामगढ़ और खूंटी में अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया गया है. लड़की ने विरोध किया, तो उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंकने की धमकी दी गयी थी. पीड़िता ने रांची महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद रांची थाना ने मामले को सिसई थाना ट्रांसफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना 18 फरवरी की है. महिला थाना रांची में दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म करने का प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसे रांची महिला थाना प्रभारी ऊषा कुमारी ने प्राथमिक दर्ज करते हुए सिसई थाना को ट्रांसफर कर दिया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 18 फरवरी को पोड़हा गांव से नागफेनी बाजार गयी थी. जहां बरगांव निवासी सुधीर कुमार साहू से मुलाकात हुआ. सुधीर ने उसे बहला-फुसला कर अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर कुदरा गांव ले गया. रात्रि में कुदरा गांव और सिसई पतरा के समीप लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया.
पीड़िता ने कहा है कि सुधीर ने दुष्कर्म करने के बाद उसे भरनो ले गया. जहां एक लाइन होटल में खाना खिलाया और अपने दोस्त रामगढ़ निवासी दीपक साहू को बुलाया. उससे रांची ले जाने के लिए सौंप दिया. मेरे विरोध करने के बावजूद दीपक साहू मुझे अपने मोटरसाइकिल से खूंटी ले गया और जान से मारकर फेंक देने की धमकी देकर एक बरगद के पेड़ के नीचे मेरे साथ दुष्कर्म किया.
Also Read: Jharkhand news: मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुआ मंथन, गुमला जेल की ऊंची होंगी 4 फीट दीवारें
पीड़िता ने कहा कि रात्रि में अकेले होने के कारण कुछ नहीं कर पायी. जिसके बाद वह मुझे पतरातू ले गया और जंगल में एक नदी के किनारे दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद रामगढ़ ले गया. जहां पर आराम करने के लिए एक रूम खोज रहा था, लेकिन रामगढ़ में कहीं रूम नहीं मिला. जिसके बाद वह मुझे अपने बाइक में बैठाकर इधर-उधर घूमाता रहा. शाम होने के बाद रामगढ़ बस स्टैंड ले गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए रांची जाने वाली बस में बैठा दिया.
पीड़िता ने कहा कि इस दौरान उससे मोबाइल नंबर लेकर सिसई पहुंचकर दीपक साहू को फोन किया, तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुमको जो करना है करो. घर आकर परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सुधीर कुमार साहू व दीपक साहू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
Posted By: Samir Ranjan.