मवेशियों से लदा पिकअप वाहन जब्त
वन विभाग ने जब्त कर आदर पुलिस को सौंपा
घाघरा.
आदर फॉरेस्ट नाका के पास वन विभाग ने एक दर्जन मवेशियों से लदा पिकअप वाहन जब्त कर आदर पुलिस पिकेट को सौंप दिया. आदर रेंज के फॉरेस्टर शेखर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिकअप में अवैध लकड़ी जंगल से निकाल कर माफिया ले जा रहे हैं, जिसकी सूचना पर हमलोगों ने एक बजे रात को आदर में बने वन विभाग के नाका को बंद कर दिया. कुछ देर बाद एक पिकअप तेजी से नाका के पास आयी और नाका को टक्कर मार कर तोड़ना चाहा. लेकिन नाका नहीं टूटा. चालक बैक गियर में तेजी से पीछे भागने लगे. पीछे की ओर कुछ दूर जाकर वाहन छोड़ कर चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया. वहां जाकर देखा, तो वाहन में एक दर्जन पशु लदे थे. इसके बाद आदर पुलिस पिकेट को इसकी सूचना देते हुए पशुओं को पुलिस के हवाले कर दिया.घाघरा से हर दिन हो रही है पशु तस्करी :
घाघरा से हर दिन रात को एक बजे से लेकर सुबह चार बजे तक धड़ल्ले से मवेशियों की तस्करी हो रही है. मवेशी तस्कर पिकअप वाहन में मवेशियों को लाद कर लगभग 10 पिकअप हर दिन इस सड़क से पार करते हैं. सड़कों पर लगे घाघरा मुख्यालय में कई दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे में यह नजारा आसानी से देखा जा सकता है. लगातार मवेशी तस्करी होने के बाद भी पुलिस इस पर अभी तक कार्रवाई नहीं कर पायी है, यह एक बड़ा सवाल है.पशु तस्करी रोकने में पुलिस फेल:
भाजपा नेता भिखारी भगत ने कहा है कि लगातार इस इलाके में पशु तस्करी का मामला सामने आ रहा है. आखिरकार प्रशासन कहां सोया है. ऐसे गंभीर कार्यों में जो भी संलिप्त हैं, उनको पकड़ कर जेल भेजा जाये और इस तस्करों को सहयोग पहुंचने वालों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की जाये.तस्करों से दस्तावेज की करेंगे मांग :
थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि वन विभाग द्वारा एक मवेशी लदे पिकअप वाहन को पकड़ कर आदर पिकेट को दिया गया है, जिस पर हमलोग दस्तावेज मगायेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है