ख्रीस्तीय विश्वासियों के लिए तीर्थयात्रा महत्वपूर्ण : जॉन टोप्पो
जशपुर के घोलेंग पारिस के हजारों कलीसिया आशा की तीर्थयात्रा लेकर पहुंचे भिखमपुर पारिस
जारी. जारी प्रखंड के भिखमपुर पारिस में गुरुवार को जशपुर छत्तीसगढ़ के घोलेंग पारिस के 3000 कलीसिया ख्रीस्तीय भिखमपुर पारिस में आशा की तीर्थयात्रा लेकर पहुंचे. सुबह 10 बजे सबसे पहले रोजरी किया और उसके बाद क्रूस रास्ता करने के बाद मिस्सा बलिदान करते हुए तीर्थ यात्रा का समापन हुआ. भिखमपुर पारिस के पल्ली पुरोहित जॉन टोप्पो ने कहा कि हम सब ईश्वर की प्रार्थना कर अपना विश्वास जगायें. इसमें बहुत लोगों को आंतरिक चंगाई प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि यह एक आध्यात्मिक व धार्मिक अनुभव होता है. ख्रीस्तीय विश्वासियों के लिए तीर्थयात्रा महत्वपूर्ण है. जब वे अपने विश्वास को मजबूत बनाने व आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करने के लिए एक साथ आते हैं. यह यात्रा उन्हें अपने विश्वास के मूल्यों व शिक्षाओं को याद दिलाने में मदद कर सकती है. उन्हें एक-दूसरे के साथ जुड़ने व समुदाय की भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है. मौके पर फादर ग्रेगोरी कुल्लू, फादर प्रदीप तिर्की, फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, फादर दिलीप किस्पोट्टा, फादर इशाक, फादर अलेक्स एक्का, फादर दीपक, फादर बिपिन तिग्गा, फादर प्रदीप एक्का, सिस्टर किरण, सिस्टर संगीता, सिस्टर प्रतिमा, प्रमोद, भालेन मिंज, इंदु आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
