एक पौधा लगाना एक जीवन बचाने के बराबर: जिप सदस्य

जारी में प्रभात खबर का पौधा लगाएं, जीवन बचाएं अभियान शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:47 PM

जारी(गुमला).

प्रभात खबर की 40वीं वर्षगांठ पर पौधा लगाएं, जीवन बचाएं अभियान की शुरुआत बुधवार को जारी प्रखंड में की गयी. प्रखंड के आरसी प्राथमिक विद्यालय तोगो में पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा व थानेदार आदित्य कुमार ने पौधरोपण किया. जिप सदस्य ने प्रभात खबर की सराहना करते हुए कहा कि एक पौधा लगाना एक जीवन बचाने के बराबर है. सभी कोई आज शपथ लें कि साल में कम से कम प्रत्येक व्यक्ति 10 पौधे लगाये. साथ ही उसको संरक्षित भी करें. उन्होंने कहा कि अंधाधुंध पेड़ों की कटाई करने से पर्यावरण असंतुलित हुआ है और इसका गंभीर परिणाम झेलना पड़ रहा है. प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए, ताकि आनेवाले समय में अच्छी बारिश हो सके. उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. खेती करने के लिए पानी की जरूरत होती है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभात खबर द्वारा शुरू किये गये पौधरोपण अभियान की सराहना की. थानेदार आदित्य कुमार ने प्रभात खबर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है. इससे पर्यावरण असंतुलित हो गया है और इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में पौधे लगाना और उसे बचाना अनिवार्य है. पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है. पर्यावरण असंतुलित होने के कारण बारिश कम हो रही है. मौके पर एचम फादर निरंजन एक्का, आदित्य गिरि, जीवन विद्यस तिर्की, उषा किरण एक्का, ओलिभा बेक, सुस्मिता बड़ा, अनिता एक्का, अनुकंपा कुजूर, रफेल केरकेट्टा, जीवन लकड़ा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version