पालकोट.
पालकोट पुलिस ने पीएलएफआइ उग्रवादी राजू सिंह को गिरफ्तार किया है. वह वर्ष 2012 से फरार चल रहा था. उस पर कई थानों में 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पालकोट थाना में उस पर लूट की प्राथमिकी दर्ज है. थानेदार मो जहांगीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि राजू सिंह अपने घर सिमडेगा जिले के बानो थाना स्थित हरिजनटोली में है. इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर उसे उसके घर से पकड़ा गया है. वह पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य रह चुका है. हालांकि फरार होने के कारण न्यायालय से उसके घर की कुर्की जब्ती का वारंट जारी हुआ था.नेक्सजेन कंपनी के कर्मी के घर से पांच लाख की चोरी
गुमला.
शहर में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है. हर एक दिन के बाद चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को शहर के जवाहर नगर में ताला तोड़ कर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पांच लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि गीता देवी घर की मालकिन इलाज कराने के लिए रांची गयी थी. जबकि उसका पुत्र मनोज वर्मा नेक्सजेन कंपनी में काम करता है. दोपहर में वह खाना खाने के लिए घर गया. इसके बाद वह ताला बंद कर निकला. इसके बाद चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.गांव में हाथियों का झुंड घुसने से लोगों में दहशत
कामडारा.
कामडारा प्रखंड के कजरा गांव में सोमवार की रात को हाथियों का झुंड घुस गया. इसके बाद उत्पात मचाते हुए दो लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि आसपास के खेतों में लगी सब्जी व धान की फसलों को रौंद कर बर्बाद किया. हाथियों की संख्या छह हैं. हाथियों ने ग्रामीण भीमसेंट बरला के मकान को क्षतिग्रस्त किया. घर के अंदर रखे लगभग दो क्विंटल धान को खाकर बर्बाद किया. इसके बाद हाथियों का झुंड ग्रामीण डेविड बरला के मकान को क्षतिग्रस्त किया. घर के अंदर रखे धान, चावल, आटा, उरद सहित अन्य अनाज को खाने के पश्चात अन्य घरेलू सामग्रियों को बर्बाद किया. इसके अलावा जंगली हाथियों ने पौलुस बरला के खेत पर लगी आलू की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. वहीं मारकुस बरला के खलिहान पर रखे धान को भी खाकर बर्बाद किया. ग्रामीण राजेश बरला व नुएल बरला के बारी में लगी आलू, टमाटर, केला की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया.युवक ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
कामडारा.
कुरकुरा थाना के टाटी गांव निवासी खतिरन डांग (35) ने सोमवार देर शाम कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली. खतिरन युवा किसान है व खेतीबारी करता था. घटना की जानकारी होने पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार खतिरन कीटनाशक का सेवन कर अपने कमरे में सो गया था. जब उसकी पत्नी खाना खाने के लिए उसे उठाने की कोशिश की, तो उसके मुंह से कीटनाशक की बदबू आने लगी. तब उसने आस-पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व खतिरन ने दम तोड़ दिया था. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया था.सड़क हादसे में युवक की मौत
गुमला.
लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना स्थित रामपुर निवासी करमदेव नगेसिया की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना की सूचनामिलते गुमला पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अपने भाई को छोड़ने के लिए टेंपो से गोपातुल छतीसगढ़ गया था. वहां से उनलोगों को छोड़ कर वापस लौटने के क्रम में टेंपो में खैनी खाकर थूकने के क्रम में चलती टेंपो से गिर कर घायल हो गया था. इलाज के लिए सोमवार की शाम को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है