Loading election data...

प्रधानमंत्री मोदी गुमला के लाभुक से कर सकते हैं जन-मन की बात, सिविल सर्जन को मिला है ये निर्देश

अभियान के तहत जिलों में योजना का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही, कैंप स्थल पर मोबाइल मेडिकल यूनिट मौजूद रहेगी. इसमें डॉक्टर और अन्य कर्मियों के साथ ही दवा की सुविधा दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2024 4:14 AM

रांची : प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत 15 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर मेगा इवेंट का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमला के एक लाभुक से वार्ता कर सकते हैं. इसे लेकर गुमला, गोड्डा, खूंटी और साहिबगंज के सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. इन जिलों के कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) ब्लॉक से जुड़े पिछड़े इलाकों में कैंप शुरू किया गया है. इस मौके पर पीएम जनमन के लिए बिशुनपुर (दो), अड़की, तालझारी और बोआरीजोर में पांच एमएमयू किया जायेगा.

सिविल सर्जन को लाभुक का चयन करने का निर्देश :

सिविल सर्जन गुमला को विशेष तौर पर टू-वे कम्युनिकेशन के लिए एक लाभुक का चयन कर उन्हें पीएम से बातचीत के लिए प्रशिक्षित करने को कहा गया है. कार्यक्रम के तहत जनजातीय लोगों के बीच योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कैंप लगाना है. इसके लिए गतिशक्ति पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश है.

Also Read: गुमला के आदिम जनजातियों से 15 जनवरी को बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, प्रशासन ने तैयारी शुरू की

कैंप में डॉक्टर व अन्य कर्मियों के साथ ही दवा की सुविधा : 

अभियान के तहत जिलों में योजना का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही, कैंप स्थल पर मोबाइल मेडिकल यूनिट मौजूद रहेगी. इसमें डॉक्टर और अन्य कर्मियों के साथ ही दवा की सुविधा दी जायेगी. इसके साथ ही पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएम राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम की जानकारी, सिकल सेल वाले मरीजों की जांच, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप स्थल पर एक-एक स्टॉल लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version