17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भीड़ से निपटने के लिए किये खास इंतजाम, सभा स्थल में इन चीजों को लेने की मनाही

प्रधानमंत्री मोदी की आज सिसई में चुनावी जनसभा होगी. इस वजह से सभा स्थल तक पहुंचने वाली सभी सड़कों पर 15 गेट बनाया गया है.

सिसई: पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उमड़ने वाली भीड़ व ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सभा स्थल तक पहुंचने वाली सभी सड़कों पर 15 गेट बनाया है. वहीं एक वीवीआइपी, दो वीआइपी व विभिन्न रास्तों में 12 पार्किंग बनाये गये हैं. रांची-गुमला रोड से आनेवाले वाहनों को रोकने के लिए जीता पतरा के पास पहला गेट बनाया गया है. वहीं सड़क के दोनों ओर पार्किंग बनायी गयी है. दूसरा गेट बीआरसी के समीप व पार्किंग रावण मैदान को बनाया गया है.

तीसरा गेट बसिया रोड लकेया में है. वहीं खेत में पार्किंग बनायी गयी है. चौथा गेट लोहरदगा, पुसो से आने वाले वाहनों को रोकने व पार्किंग करने के लिए छरदा रोड बांसटोली में बनाया गया है. पांचवां गेट छरदा रोड में थाना के पीछे बनाया गया है. वाहनों को रखने के लिए हॉस्टल के पीछे व कार्तिक स्कूल मैदान में पार्किंग बनायी गयी है. छठा गेट कन्या मवि के पास बनाया गया है. सातवां गेट माघी हाई स्कूल के समीप बनाया गया है. वाहनों के लिए माघी स्कूल मैदान व माघी बगीचा में पार्किंग बनायी गयी है.

एक वीवीआइपी व दो वीआइपी पार्किंग

आठवां गेट पिलखी मोड़ में है. नौवां गेट रामनवमी मैदान सताशिली के पास बनाया गया है और रामनवमी मैदान में पार्किंग है. 10वां गेट पिलखी मोड़ बरटोली रोड में, 11वां गेट कॉलेज बरटोली रोड में, 12वां गेट बरटोली पंचायत भवन के पास, 13वां गेट कॉलेज बरगांव रोड में बूढ़ा बगीचा के पास है व पार्किंग बूढ़ा बगीचा में बनायी गयी है. 14वां गेट जिंदा मोड़ के समीप, 15वां गेट कॉलेज के न्यू बिल्डिंग के समीप बनाया गया है. वहीं सभा स्थल के निकट एक वीवीआइपी व दो वीआइपी पार्किंग बनायी गयी है. सभा स्थल में मोबाइल के अतिरिक्त पानी का बोतल तक ले जाने की अनुमति नहीं है.

11 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे पीएम

भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, भाजपा के केंद्रीय महामंत्री सह लोकसभा प्रभारी मनोज सिंह, पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, जिला प्रभारी मनोज मिश्रा, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष अनूपचंद्र अधिकारी, हीरा साहू, जिला प्रवक्ता अरविंद मिश्रा समेत कई भाजपाइयों ने तैयारी का जायजा लिया. जिला प्रवक्ता अरविंद मिश्रा ने बताया कि पीएम 11 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे. आमलोगों के बैठने के लिए एक लाख की क्षमता वाला पंडाल बनाया गया है, जिसमें एक लाख कुर्सी लगी है. हालांकि कार्यक्रम में दो से ढाई लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

Also Read: PM मोदी आज पलामू और सिसई में करेंगे चुनावी जनसभा, मंच पर दिखेगी महिला सशक्तीकरण की झलक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें