झारखंड : गुमला में 3 पीएलएफआई नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत कई सामान बरामद
गुमला के बिशुनपुर थाने की पुलिस ने पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस, नक्सली संगठन का पर्चा, बाइक और मोबाइल बरामद किया है. वहीं, दो अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है.
Jharkhand Naxal News: गुमला जिला के बिशुनपुर थाना की पुलिस ने पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में लोहरदगा जिले के पेशरार निवासी विवेक उरांव (25 वर्ष), सोमनाथ खेरवार (21 वर्ष) और बिशुनपुर थाना के जमटी गांव निवासी बसंत महली (23 वर्ष) है. तीनों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. इस बात की जानकारी एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने दिया.
देसी कट्टा समेत मोबाइल और बाइक बरामद
एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों नक्सलियों ने कुछ दिन पहले बिशुनपुर थाना के टेमरकरचा में सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले किया था. इस मामले में गठित एसआईटी के अनुसंधान में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनकी निशानदेही में एक लोडेड देसी कट्टा, जिसमें 0.315 की गोली लगी हुई, घटनास्थल से मजदूरों का लूटे गये चार मोबाइल, पीएलएफआई संगठन के दो खाली पर्चे और एक बाइक को बरामद किया है.
एक के बाद एक नक्सली की हुई गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि एसआईटी टीम ने सबसे पहले केरार गांव निवासी विवेक उरांव उर्फ पिंटू उरांव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से मजदूरों से लूटे दो मोबाइल बरामद किये. पूछताछ में उसने अपने साथ इस मामले में शामिल अन्य दो आरोपियों का नाम बताया. जिसके बाद पुलिस ने पेशरार थाना के केरार गांव निवासी सोमनाथ खेरवार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा, गोली और मजदूर से लूटे गये एक मोबाइल को बरामद किया. उसके बाद बसंत महली को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने पीएलएफआई का दो खाली पर्चा और मजदूर से लूटे गये एक मोबाइल को बरामद किया.
दो अन्य आरोपियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी
एसपी डॉ वकारीब ने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उनकी पहचान की गयी है. शीघ्र ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. उन्होंने बताया कि पेशरार थाना क्षेत्र के केरार गांव निवासी विवेक उरांव और सोमनाथ खेरवार पर पेशरार थाना में 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज है. छापामारी में अभियान एएसपी गुमला मनीष कुमार, अभियान एसपी लोहरदगा दीपक पांडेय, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, बिशुनपुर थानेदार कुंदन कुमार, गुरदरी थानेदार सदानंद सिंह, एसआइ अमित कुमार चौधरी, एसआइ अनिल मंडल सहित बिशुनपुर व गुरदरी थाना के जवान शामिल थे.