Loading election data...

शहर में चोरी छिपे बेचते थे गांजा, पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

गुमला पुलिस को करीब 10 किलो गांजा बरामद हुआ है. दो गांजा तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात अवैध गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें सिलम पेट्रोल पंप के समीप विजय उरांव के किरायेदार निवासी रिम्पल कुमार और आजाद बस्ती गुमला निवासी कमरूल हक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 7:42 PM
an image

गुमला पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. करीब 10 किलो गांजा बरामद हुआ है. दो गांजा तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गुमला एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात अवैध गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें सिलम पेट्रोल पंप के समीप विजय उरांव के किरायेदार निवासी रिम्पल कुमार (20) व आजाद बस्ती गुमला निवासी कमरूल हक (45) है. पुलिस ने उन्हें रविवार को जेल भेज दिया.

एसपी को मिली थी गुप्त सूचना

उनके पास से पुलिस ने ब्लू, काला व हरा रंग का स्कूटी नंबर जेएच 07 एच 6135 भी जब्त किया. स्कूटी की डिक्की तलाशी लेने के क्रम में पुलिस ने भूरा रंग के सेलोटेप लपेटा हुआ दो किलो गांजा बरामद किया गया. जानकारी एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने देते हुए बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सिलम की ओर से दो लोग स्कूटी में गांजा लेकर गुमला शहर की ओर आ रहे है.

पुलिस को देखते ही स्कूटी घुमाकर भागने लगे दोनों

जिसके तहत टीम का गठन कर छापेमारी करने जैसे ही टीम जशपुर रोड बसंत गैरेज के समीप पहुंची तो देखा कि स्कूटी में सवार दो लोग पुलिस को देखते ही स्कूटी घुमाकर भागने लगे. पुलिस द्वारा उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. जहां स्कूटी की डिक्की से दो किलो गांजा बरामद किया. एसडीओ की उपस्थिति में गांजा को जब्त कर दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हमलोग सिलम में विजय उरांव के घर पर किराये में मकान लेकर वहीं से शहर में अवैध गांजा का व्यापार करते हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल : पेड़ से झूलता मिला साधु का शव, लोगों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
कमरे की तलाशी लेने पर सात किलो 900 ग्राम गांजा बरामद

जिसके बाद पुलिस दोनों को लेकर सिलम स्थित विजय उरांव के घर पहुंची. जहां उनके द्वारा लिये गये कमरे की तलाशी लेने पर वहां से पुलिस ने सात किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा का कुल वजन 9 किलो 900 ग्राम है. जिसके बाद हिरासत में लेकर रविवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर उन्हें जेल भेज दिया गया. छापेमारी में थानेदार विनोद कुमार, एएसआइ रोगो पूर्ति, बबलू बेसरा, हवलदार धन सिंह देवगम, आरक्षी विनोद उरांव सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

Exit mobile version