Jharkhand News: गुमला में पशु तस्करी के आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला, 40 लोगों के खिलाफ FIR

गुमला के सिसई ब्लॉक में पशु तस्करी के आरोपी को छुड़ाने के लिए करीब 40 की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस हमला में कई जवानों को हल्की चोटें आयी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Samir Ranjan | November 21, 2022 9:46 PM
an image

Jharkhand News: गुमला जिला के सिसई ब्लॉक में एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस पर हमला कर पुलिस हिरासत से पशु तस्करी के आरोपी को छुड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एएसआई कमलेश प्रसाद के आवेदन पर सिसई बस्ती निवासी एनुल अंसारी, ऐनुल की पत्नी रजिया खातून, बेटा महफूज अंसारी, बेटी नाजिया परवीन, हबीब अंसारी, जुल्लू अंसारी, शोएब अंसारी, इसाक अंसारी, नाजीज परवीन सहित 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं पर केस दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी सिसई बस्ती निवासी ऐनुल अंसारी (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

करीब 40 की संख्या में लोगों ने पुलिस पर किया हमला

इस संबंध में थानेदार आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को पशु तस्करी के आरोपी सिसई बस्ती निवासी ऐनुल अंसारी को गुप्त सूचना पर उसके घर गिरफ्तार करने गयी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बैठा कर पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहे थी. इसी दौरान करीब 35-40 की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे लाठी-डंडे एवं पत्थरबाजी करते हुए पुलिस बल पर हमला कर दिया. जिससे कई जवानों को हल्की चोटें आयी है.

Also Read: Jharkhand News: गुमला में 22 नवंबर से कांग्रेस का भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू, प्रखंडवार तिथि तय

घटना के बाद से कई लोग घर छोड़कर हुए फरार

पुलिस हमले से अपनी बचाव कर रही थी. इसी क्रम में भीड़ पुलिस हिरासत से ऐनुल को जबरन छुड़ाकर ले गयी. पुलिस ने गांव में दबिश देकर रविवार रात को ऐनुल को सिसई बस्ती निवासी कुदरत अंसारी के घर से गिरफ्तार कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया. पुलिस हमला करने वाले नामजद आरोपियों सहित अज्ञात आरोपियों की पहचान व गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. घटना से कई लोग घर छोड़कर फरार हो गये हैं.

Exit mobile version