19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में पुलिस ने ग्रामीण युवकों को पीटा, मामला गरमाया

गुमला जिले के चंदाली गांव के ग्रामीणों ने सहायक पुलिस जवानों पर महिलाओं व युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना बुधवार की देर शाम की है. इस घटना के बाद गुरुवार को गांव की दर्जनों महिलाएं गुमला विधायक व डीएसपी से मिलने गुमला पहुंची थी, लेकिन दोनों से मुलाकात नहीं हुई और वापस लौट गये.

गुमला : गुमला जिले के चंदाली गांव के ग्रामीणों ने सहायक पुलिस जवानों पर महिलाओं व युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना बुधवार की देर शाम की है. इस घटना के बाद गुरुवार को गांव की दर्जनों महिलाएं गुमला विधायक व डीएसपी से मिलने गुमला पहुंची थी, लेकिन दोनों से मुलाकात नहीं हुई और वापस लौट गये.

चंदाली गांव की लीलावती देवी ने कहा कि बुधवार को गांव के 6 युवक चंदाली मैदान के पास बैठे हुए थे. उसी दौरान कुछ सहायक पुलिस वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे. हल्ला होने पर गांव की महिलाएं बीच-बचाव करने के लिए आयी, तो उन्हें भी पीटा गया. इसमें लीलावती के अलावा सुभानी देवी, असरिता लकड़ा, मालती देवी, सिभनी देवी, झुबी देवी को चोट लगी है.

Also Read: World Environment Day 2020 : गुमला के 5 किसानों की मेहनत लायी रंग, बेकार पड़ी 6 एकड़ जमीन पर छायी हरियाली

लीलावती ने बताया कि गांव के युवक करण तिर्की, राहुल कुमार, राजेश गुंजवार, जिशान उरांव व संदीप के साथ सहायक पुलिसकर्मियों ने मारपीट किया गया है. इसके अलावा शौच करने जा रहे गांव के 5 लोगों को पुलिस उठाकर थाना ले आयी है. किस आरोप में 5 ग्रामीणों को पुलिस थाना लायी है. कोई कुछ नहीं बता रहा है.

पुलिस ने किसी को नहीं पीटा : सार्जेंट मेजर

इस संबंध में सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि गांव के कुछ युवकों द्वारा शराब के नशे में सहायक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था. वहीं, कई युवक चंदाली के समीप देशी शराब बनाकर पी रहे थे. शराब पीने के बाद शराब के नशे में सहायक पुलिस के बैरक में घुस कर दुर्व्यवहार कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर युवकों को वहां से भगाया गया है. युवकों व महिलाओं के साथ मारपीट नहीं की गयी है. महिलाओं द्वारा बेवजह झूठा आरोप लगाया जा रहा है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें