Jharkhand Crime News: गुमला जिले के बसिया प्रखंड में गर्भवती महिला अमीषा देवी और उसकी दो वर्षीय बेटी सोनाली कुमारी हत्याकांड का बसिया पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतका के आरोपी पति मिथिलेश गोप और उसकी दूसरी पत्नी बुटाइन देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन दोनों ने हत्या की प्लानिंग की. इसके बाद पति मिथिलेश ने पहली पत्नी और बेटी की हत्या कर दी.
कुम्हारी और बनई के बीच नदी के पास से मिला था शव
एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि 29 दिसंबर, 2022 को कुम्हारी और बनई के बीच नदी के पास से महिला और एक बच्ची का शव बरामद किया गया था. घटनास्थल जाकर सत्यापन किया गया था. मृतक महिला का नाम अमीषा देवी (28 वर्ष) है. उसके पति मिथिलेश गोप ग्राम सतखरी थाना पालकोट है. वहीं, बच्ची का नाम सोनाली कुमारी है.
क्या है मामला
मृतक की शादी सतखारी निवासी मिथिलेश गोप के साथ 10 वर्ष पूर्व हुआ था. जिनसे एक बेटी थी. साथ ही अमीषा गर्भवती भी थी. लेकिन, मिथिलेश गोप का एक और महिला के साथ अवैध संबंध था. जिस कारण घर में हमेशा झगड़ा होते रहता था. जिस कारण दूसरी पत्नी के कहने पर 28 दिसंबर को अमीषा को मायके पहुंचाने के बहाने बनई बिंजराटोली ले जा रहा था. तभी मौका देखकर बनई बिंजराटोली पहुंचने से पहले कोरकोटोली नदी के पास झगड़ा शुरू किया और पत्थर से कूच कर अमीषा की हत्या कर दिया. उसके बाद दो वर्षीय बेटी सोनाली को भी गुस्से में पटक कर मार डाला था. जिससे उसकी भी मौत हो गयी. उसके बाद मिथिलेश गोप भागकर पालकोट सतखारी अपनी दूसरी पत्नी के पास आ गया.
Also Read: Jharkhand Crime News: मां-बेटी का शव देख रो पड़े बसिया के ग्रामीण, पति पर हत्या का लगा आरोप
आरोपी के निशानदेही पर मोबाइल सहित अन्य सामान किया बरामद
पुलिस ने आरोपी पति मिथिलेश गोप और उसकी दूसरी पत्नी बुटाइन देवी को सतखारी पालकोट से 30 दिसंबर, 2022 को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने अपना अपराध काबूल कर लिया है. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोबाइल, पत्थर, जैकेट एवं खून लगा गमच्छा पुलिस ने बरामद कर लिया है. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, थानेदार छोटू उरांव, पालकोट थानेदार अनिल लिंडा, एसआइ मंटु कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.