13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला शहर की सुरक्षा को लेकर बैठक पुलिस ने जारी किया टेलीफोन नंबर

पुलिस प्रशासन का आप सभी को हमेशा सहयोग मिलेगा. सेवा में 24 घंटा तत्पर हैं

गुमला थाना परिसर में व्यापारियों की सुरक्षा व शहर में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर व्यापारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता थानेदार मनोज कुमार ने की. बैठक में थानेदार ने व्यापारियों व आम लोगों से अपील की कि आप निर्भीक होकर किसी भी असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार रहें.

इसमें पुलिस प्रशासन का आप सभी को हमेशा सहयोग मिलेगा. आप अपने मन से असुरक्षा की भावना निकाल दें. हम सभी आपकी सेवा में 24 घंटा तत्पर हैं. जब कभी भी ऐसा लगे कि अपने आप को असुरक्षा में देख रहे हैं, तो आप तुरंत दिये गये नंबरों पर संपर्क करें. क्योंकि आपके सहयोग के बिना असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाना संभव नहीं है.

यह नंबर केवल गुमला शहर के नागरिकों के लिए है. उन्होंने व्यापारियों से कहा कि शहर के टावर चौक व पटेल चौक में सायरन लगाया जायेगा. जो हर घंटे पर बजेगा. जिसे रात्रि गश्ती करने वाले पुलिस पदाधिकारी बजायेंगे. वहीं किसी नागरिक को असुविधा होने पर वह तुरंत सायरन बजायेगा. सायरन बजते ही पुलिस आपके समक्ष कुछ ही मिनटों में पहुंचेगी.

साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में गश्ती कर रहे पदाधिकारियों को भी आगाह करेगी. थानेदार ने बताया कि कोई भी व्यापारी बैंक जाने निकलते है, अगर अधिक राशि है, तो पुलिस को सूचना दें, पुलिस आपको अपने संरक्षण में बैंक तक पहुंचायेगी. वहीं थानेदार ने व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान में थाना प्रभारी 9973519070, ओडी पदाधिकारी नंबर 8235532148, पीसीआर वन नंबर 8235532154 व पीसीआर टू का नंबर 8235532142 नंबर व्यापारियों देकर उसे अपने प्रतिष्ठान में लगाने का निर्देश दिया.

ताकि संपर्क करने पर पुलिस पदाधिकारी तुरंत ही आपके समक्ष पहुंचेंगे. जिससे अपराध व शहर की विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने व असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी. मौके पर अशोक जायसवाल, निर्मल कुमार, सरयू प्रसाद साहू, राजेश गुप्ता, संजीव मलानी, अमित माहेश्वरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें