Loading election data...

गुमला के घाघरा में चुनाव ड्यूटी में तैनात 2 सब इंस्पेक्टर की पुलिस जवानों ने की पिटाई, जानें पूरा मामला

चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों ने दो सब इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी. जवान पर नशे के दौरान मारपीट का आरोप है. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. मामला गुमला जिला के चपका कलस्टर का है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2022 4:52 PM

Jharkhand News: गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के चपका कलस्टर में चुनाव कार्य में लगे दो पुलिस पदाधिकारियों के साथ हवलदार और सिपाहियों ने मारपीट की है. बताया गया कि हवलदार और सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने जांच शुरू की है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

क्या है मामला

घाघरा थाना क्षेत्र के चपका क्लस्टर में चुनाव कार्य को लेकर आये दो पुलिस पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद और सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता के साथ हवलदार एवं सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की है. दोनों पुलिस पदाधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान और हवलदार को संत्री ड्यूटी पर लगने की बात कही थी, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी संत्री ड्यूटी पर जवान नहीं गये. इस दौरान जवान नशे की हालत में थे. ड्यूटी में नहीं जाने को लेकर पदाधिकारियों ने जब कारण पूछा, तो सभी जवान मिलकर सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद के ऊपर हमला कर दिया. साथ ही उनके कपड़े फाड़ दिये. अपने साथी पदाधिकारी को पिटते देख सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता बचाने गये, तो उनकी भी पिटाई कर दी गई.

मारपीट मामले की जांच की गयी

इधर, मारपीट की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल और घाघरा थाना प्रभारी अभिनव कुमार के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी भी चपका क्लस्टर पहुंचे. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की गयी. इस दौरान कलस्टर के बगल में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि अचानक ही रात 10 बजे शोरगुल सुनाई दे रहा था. नजदीक जाकर देखा, तो वहां पर पुलिस पदाधिकारी आपस में लड़ रहे थे.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav Live: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म,मतदाताओं में दिखा उत्साह

इस मामले की जांच हो रही है : एसडीपीओ

इस मामले में घायल दोनों पुलिस पदाधिकारी से पूछने पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर के एसडीपीओ मनीष अग्रवाल से जब पूछा गया, तो चुनावी ड्यूटी में व्यस्त होने की बात कहते हुए सिर्फ इतना कहा कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version