गुमला के बिशुनपुर में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया अभियान, जंगल का फायदा उठाकर भागे माओवादी

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की सूचना पर बिशुनपुर व घाघरा पुलिस ने बिशुनपुर थानेदार सदानंद सिंह व घाघरा थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप प्रणव के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 1:43 PM

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की सूचना पर बिशुनपुर व घाघरा पुलिस ने बिशुनपुर थानेदार सदानंद सिंह व घाघरा थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप प्रणव के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान जिल्पीदह, कठठोकवा, सनई, घाघरा, हापाद के जंगली इलाकों में चलाया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा घनघोर जंगल में माओवादियों की घेराबंदी करने का प्रयास भी किया गया.

लेकिन माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर निकल गये. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप प्रणव व बिशुनपुर थानेदार सदानंद सिंह ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी जिल्पीदह के जंगली इलाके में विचरण कर रहे हैं. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर घाघरा व बिशुनपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एक टीम गठन करके छापामारी की गयी.

जहां घने जंगल का फायदा उठाकर सभी नक्सली भाग गये. अभियान के दौरान गांव के लोगों से पुलिस ने संपर्क करते हुए कहा कि नक्सली अपने स्वार्थ साधने के लिए ग्रामीणों का उपयोग करके नक्सली घटना को अंजाम देते हैं. ऐसे नक्सलियों के चंगुल में ग्रामीण ना फंसे. नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं गांव के लोगों से गांव की समस्या का हालचाल जाना. साथ ही समस्या का समाधान के लिए उच्च जिलाधिकारियों से बात करने का आश्वासन भी दिया. मौके पर एसआइ अभिनव कुमार, एसआइ घनश्याम रवि सहित दोनों ही थाना के पुलिस जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version