13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ से दहला जंगल, भाकपा माओवादियों के गढ़ में घिर गया रविंद्र गंझू दस्ता !

Jharkhand News: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान पांच से छह बड़े धमाके की आवाज सुनी गई. रुक-रुक कर गोलियों की आवाज लगभग एक घंटा तक आता रहा. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले में भाकपा माओवादियों के गढ़ बनालात के जुड़वानी केराकोना जंगल में रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की आज शनिवार को मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से एक घंटा तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई. गोली चलने की आवाज आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने सुनी. सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पांच से छह बड़े धमाके की आवाज सुनी गई व रुक-रुक कर गोलियों की आवाज लगभग एक घंटा तक आता रहा. हालांकि इस मुठभेड़ में दोनों पक्षों में से किसी के हताहत की सूचना अब तक नहीं मिल सकी है.

बताया जा रहा है कि जैप एवं जगुआर पुलिस बल 3 दिन पूर्व से ही अभियान एसपी के नेतृत्व में गुमला जिले के बनालात इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहा था. इसी क्रम में शनिवार को जुड़वानी केरा कोना जंगल में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस अभियान में एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, एसआई सहित अन्य जवान शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार एक घंटा चली मुठभेड़ में किसी के हताहत की सूचना अब तक नहीं मिली है, परंतु पुलिस माओवादियों पर भारी पड़ रही है.

Also Read: Jharkhand News: कुरुमगढ़ थाना का नया भवन उड़ाने के बाद नक्सलियों ने फिर बोला हमला, मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं

बताया जा रहा है कि नक्सली रविंद्र गंझू के दस्ता को घेरा जा रहा है. गंझू का दस्ता जुड़वानी जंगल में फंसा हुआ है. पुलिस उसके दस्ते को घेरने का प्रयास कर रही है. इस जंगल में 5 माह पूर्व आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की जान जा चुकी है. आपको बता दें कि 19 अगस्त को माओवादियों द्वारा जुड़वानी केरा कोना जंगलों में बिछाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से मवेशी चराने गए जुड़वानी गांव निवासी बुद्धू नागेशिया की मौत हो चुकी है.

Also Read: Jharkhand News: गुमनामी में जी रहे 1971 की भारत-पाक लड़ाई में शहीद सैनिकों के परिवारों की क्या है पीड़ा

रिपोर्ट : बसंत साहू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें