गुमला के रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने लगायी दौड़, शहरवासियों ने भी निभाया साथ
गुमला पुलिस संस्मरण दिवस पर रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे उत्साह के साथ मना रही हैं. इस निमित रविवार को एसपी निर्देश पर गुमला पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गुमला पुलिस संस्मरण दिवस पर रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे उत्साह के साथ मना रही हैं. इस निमित रविवार को एसपी निर्देश पर गुमला पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुमला थाना से पुलिस केंद्र तक पांच किमी दौड़ का आयोजन किया गया. प्रतियोगता में गुमलावासियों एवं गुमला पुलिस के जवानों एवं पदाधिकारियों द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया.
एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारिब एवं एएसपी सुभांशु जैन साहब ने वक्त रहते पांच किमी की दौड़ पूरी की. इस क्रम में एसपी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही भाग लेने वाले नवयुवकों को टी शर्ट देकर उत्साहवर्द्धन किया गया. साथ ही गुमला जिला को नशामुक्त बनाने एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरूद्ध अभियान चलाने के लिए नवयुवकों को आह्वान किया.
मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सर्जेंट मेजर प्रणव कुमार, सर्जेंट रविंद्र यादव, सर्जेंट अर्जुन महथा थानेदार मनोज कुमार, एसआइ विमल कुमार, मोहम्मद मोजम्मिल, कुदन कुमार, आशीष भारती, अरूण मुंडरी सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद थे.