गुमला में पुलिस की दबिश तेज, बाइक छोड़ भागा चोर

Jharkhand news, Gumla news : गुमला जिला में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता तेज हो गयी है. पुलिस की दबिश तेज होने के कारण चोर समानों को छोड़ भागने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सिसई थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में देखने को मिला. रविवार (5 जुलाई, 2020) को चोरी हुई बाइक मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को लावारिश हालत में मिली. पुलिस की दबिश के कारण ही चोर बाइक छोड़ भागने को मजबूर हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 5:10 PM

Jharkhand news, Gumla news : सिसई (गुमला) : गुमला जिला में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता तेज हो गयी है. पुलिस की दबिश तेज होने के कारण चोर समानों को छोड़ भागने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सिसई थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में देखने को मिला. रविवार (5 जुलाई, 2020) को चोरी हुई बाइक मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को लावारिश हालत में मिली. पुलिस की दबिश के कारण ही चोर बाइक छोड़ भागने को मजबूर हुआ.

बता दें कि सिसई थाना अंतर्गत बाजारटांड़ निवासी संदीप साहू की बाइक (जे एच 01बी टी 4234) चोरी हो गयी थी. इस संबंध में संदीप ने थाना में मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामला में कहा गया था कि विगत रविवार 5 जुलाई, 2020 की शाम 7.30 बजे घर के बाहर बाइक खड़ा कर घर के अंदर गया. कुछ देर बाद बाहर आने पर बाइक को वहां नहीं पाया. इस दौरान संदीप ने काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक नहीं मिली.

Also Read: गुमला में एक बाइक चोर को पकड़ने के लिए पुलिस को 15 किमी करना पड़ा पीछा, जानिए कैसे पकड़ में आया शातिर

इसी बीच खोजबीन के दौरान ही सिसई थाना क्षेत्र के बघनी गांव निवासी हसीब अंसारी के पुत्र तौसिफ अंसारी को बाइक से घूमते देखा. इस संबंध में संदीप ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस की सक्रियता के कारण बाइक चोर को बाइक छोड़ भागने को मजबूर होना पड़ा.

प्राथमिकी दर्ज होते ही मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को मित्रा पेट्रोल पम्प के समीप चोर ने बाइक को छोड़ फरार हुआ. पुलिस बाइक को बरामद कर थाना ले आयी है, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश तेज कर दी है.

आपको बता दें कि मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को गुमला पुलिस ने 15 किलोमीटर पीछा कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. शहर के गोकुल नगर से कनीय अभियंता संजय कुमार सिंह के घर के बाहर रखी बाइक की चोरी हो गयी थी. तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नागफेनी पुल के पास चोर को गिरफ्तार किया.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version