झारखंड: दीपावली से पहले जुए के अड्डों पर पुलिस की रेड, 31 हजार से अधिक कैश के साथ आठ जुआरी अरेस्ट, भेजे गए जेल

दीपावली से पहले जुए के अड्डों पर पुलिस की रेड हुई है. आठ जुआरी जेल भेजे गए हैं. इन जुआरियों के पास से पुलिस ने 31 हजार 470 रुपए कैश, 50 ताश की गड्डी, दो चटाई, 9 बाइक व अन्य सामान बरामद किए हैं. ये जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने दी.

By Guru Swarup Mishra | November 4, 2023 7:26 PM
an image

गुमला: दीपावली से पहले गुमला जिले के सिसई थाना की पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आठ जुआरियों को शनिवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में भदौली गांव निवासी राकेश पंडा (41 वर्ष), बरगांव बरटोली के नंदलाल महतो (27 वर्ष) व दीपक कुमार (31 वर्ष), छरदा गांव के शंभू साहू (36 वर्ष) व मोहन कुमार (31 वर्ष), महादेव चेगरी भरनो के अशोक महतो (39 वर्ष), लावागाई चेगरी के राजेश साहू (42 वर्ष), कॉलेज रोड सिसई के अक्षय कुमार साहू (30 वर्ष) शामिल हैं. इन जुआरियों के पास से पुलिस ने 31 हजार 470 रुपए कैश, 50 ताश की गड्डी, दो चटाई, 9 बाइक व अन्य सामान बरामद किए हैं. ये जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि जुआरियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. छापेमारी टीम में थानेदार आदित्य कुमार चौधरी, एसआइ भवेश कुमार, एएसआइ रघुनंदन प्रसाद राव, हवलदार बिहारी राम, निमन उरांव, सिपाही प्रकाश उरांव, सुबोध गोप मौजूद थे.

कैश के साथ आठ जुआरी गिरफ्तार

एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बाहर से इकट्ठा होकर छरदा गांव में बड़े पैमाने पर जुआ का खेल हो रहा है और कुछ जुआ खेलवाने के लिए कमीशन वसूल रहे हैं. इसकी गुप्त सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर थानेदार आदित्य कुमार चौधरी ने छापेमारी दल गठित कर त्वरित करवाई करते हुए छरदा गांव के लोहराडीपा स्थित मडवारी महली के सेड को घेर कर अवैध रूप से जुआ खेल रहे आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया. कई लोग भागने में सफल रहे. पकड़े गए सभी जुआरियों के विरुद्ध भादवि की धारा 290/420/34 व 11 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

Also Read: झारखंड के एक युवक की रातोंरात बदल गयी किस्मत, ऐसे बन गया करोड़पति

जुआरियों के विरुद्ध आगे भी जारी रहेगी छापेमारी की कार्रवाई

एसपी ने कहा कि जुआरियों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी. दिवाली में भी जुआरियों पर पुलिस विषय नजर रखेगी. उन्होंने लोगों से अपने क्षेत्र में संगठित होकर खेले जाने वाली जुआ के विषय में गुप्त रूप से थाना या एसपी कार्यालय को देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को लालच देकर जुआ खेलने के लिए प्रेरित किया जाता है. जुए के कारण कई लोगों का घर बर्बाद हो गया है. जुआ को पुलिस साधारण अपराध के रूप में न लेकर सामाजिक अपराध के रूप में देखती है. जुआरियों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. छापेमारी टीम में थानेदार आदित्य कुमार चौधरी, एसआइ भवेश कुमार, एएसआइ रघुनंदन प्रसाद राव, हवलदार बिहारी राम, निमन उरांव, सिपाही प्रकाश उरांव, सुबोध गोप मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: टीपीसी का हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव पलामू से अरेस्ट, लोहरदगा पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

Exit mobile version