फादर पीपी वनफल ने जिले में शिक्षा व खेल को नया मुकाम दिया : मंत्री

फादर पीपी वनफल ने जिले में शिक्षा व खेल को नया मुकाम दिया : मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:04 PM

गुमला.

झारखंड सरकार अब झारखंड के होनहारों को हवाई जहाज उड़ाने वाला पायलट बनाने की नयी योजना पर विचार कर रही है. आने वाले समय में राज्य में पायलट बनने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. लेकिन इससे पहले आपको साइंस में इंटर या बीए करना होगा, ताकि आप पायलट बनने का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. आप अपनी रुचि के अनुसार डॉक्टर या इंजीनियर भी बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको पहले अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी होगी. उक्त बातें मंत्री सह बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने संत इग्नासियुस स्कूल में कही. वे सोमवार को संत इग्नासियुस के अपोस्तोलिक में स्व फादर पीपी वनफल को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे. उन्होंने फादर पीपी वनफल की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. उन्होंने छात्रों से फादर पीपी वनफल की यादों को साझा करते हुए कहा कि फादर पीपी वनफल जिले में शिक्षा व खेल को एक नया मुकाम देने का काम किये हैं. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब सरकार राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए इंग्लैंड, जर्मनी व फ्रांस जैसे देशों में भेजा जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए आपको पैसा लगाने की जरूरत नहीं है. आपके माता-पिता या अन्य अभिभावक को भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं है. आपकी पढ़ाई के लिए हेमंत सरकार पैसा लगायेगी. मौके पर मंत्री प्रतिनिधि शिवराम कच्छप, आलोक बारला, सुनील उरांव, मोहरलाल उरांव, संजीव उरांव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version