प्रभात खबर मुहिम : पौधरोपण करें, पर्यावरण बचाएं, इस बरसात कम से कम 2 पौधे लगाने की अपील
प्रभात खबर की मुहिम से जुड़े गुमला के युवा और क्रिकेटरों ने पौधरोपण करने का संकल्प लिया. साथ ही कम से कम दो पौधे लगाने की अपील की गयी. इस मौके पर चैनपुर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी खाखा सुशील ने कहा कि पेड़-पौधा है, तभी हम जिंदा हैं.
Prabhat Khabar Campaign: विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभात खबर द्वारा गुमला के शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में पौधारोपण करें, पर्यावरण बचाएं अभियान की शुरुआत की गयी. एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में पर्यावरण संरक्षण एवं उजड़ते पेड़-पौधों पर परिचर्चा कार्यक्रम हुआ. अभियान से जुड़े गुमला के युवा और क्रिकेटरों ने इस बरसात कम से कम दो पौधा लगाने का संकल्प लिया.
कम से कम दो पौधा लगाने की अपील
मुख्य अतिथि चैनपुर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी खाखा सुशील ने स्टेडियम में नीम का पौधा लगाया. साथ ही हर व्यक्ति से इस बरसात कम से कम दो पौधा लगाने व उसकी सुरक्षा करते हुए पेड़ का रूप देने की अपील की. उन्होंने कहा कि परि और आवरण इस दो शब्द को मिलाकर पर्यावरण शब्द बना है. जिसका अर्थ चारों ओर से घिरा हुआ होता है. जैसे पेड़-पौधा, भूमि, नदी, तालाब, वायु, पशु-पक्षी व अन्य जीव मिलकर पर्यावरण का निर्माण करते है. पेड़-पौधे से ही हमारा पृथ्वी का पर्यावण संतुलित रहेगा. इसके बिना जीवन का कल्पना तक नहीं किया जाता है. आज जिस प्रकार से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है, यह चिंता का विषय है. इसके लिए युवाओं को आगे बढ़कर पौधरोपण के साथ पर्यावरण का संरक्षण करना होगा. तभी हमारा आने वाला कल सुनहरा होगा.
अपने जीवन में 10 पौधा जरूर लगाएं
वन विभाग, गुमला के कार्यालय सहायक आशीष भगत ने कहा कि प्रदूषण विश्व की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. जिसका निदान हमें पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की जरूरत है. हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधा जरूर लगाना चाहिए. जिससे आने वाले समय में पर्यावरण से संबंधी परेशानी से निपटा जा सके. वन विभाग लगातार पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम करता रहता है. आमलोग भी इसमें अहम भूमिका निभायें. सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी ने कहा कि बिना पर्यावरण के हम जिंदा नहीं रह सकते हैं. इसलिए हम सभी का दायित्व है. हम जरूर पौधा लगायें और उसकी सुरक्षा करें.
Also Read: विश्व पर्यावरण दिवस : झारखंड की बिगड़ रही आबोहवा, रांची के हरमू नदी में ऑक्सीजन नहीं
प्रभात खबर की मुहिम सराहनीय है
युवाओं ने कहा कि हम जरूर पौधारोपण करेंगे. दूसरे लोगों को भी पौधारोपण करने की अपील करेंगे. युवा समाजसेवी अखिलेश राम ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान सराहनीय है. इस अभियान से हर कोई को जुड़कर पर्यावरण संरक्षण के दायित्व को निभाना चाहिए. मौके पर दीपक वर्मा काजू, मुकेश सोनी, संतोष कुमार, लव कुमार सिंह, आशीष भगत, विशाल कुमार पासवान, अखिलेश कुमार राम, आनंद कुमार, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद आहिल, तरूण कुमार, राहुल कुमार आरके, ज्ञान भगत, अमरेश लाल, मोहम्मद शमसाद, मोहम्मद अयान, सलमान, मोहम्मद अरशद, गुलाम वारिस, अब्दुल, मोहम्मद कैफी, साकिब, फैजी, दिलशाद, फरहान समेत दर्जनों युवा शामिल थे.