Prabhat Khabar Impact : गुमला में नये साल से चलेंगी 4 टूरिस्ट बसें, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नगर परिषद की मानें तो नये साल 2023 में बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. नगर परिषद बोर्ड की बैठक में भी चार बसों को टूरिस्ट बस के रूप में उपयोग करने पर मुहर लग गयी है. नगर परिषद ने एक साल पहले चार बसें खरीदी हैं. इन चार बसों को टूरिस्ट बस के रूप में उपयोग किया जायेगा.

By Guru Swarup Mishra | November 6, 2022 7:11 PM
an image

Prabhat Khabar Impact : प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. गुमला में अब टूरिस्ट बसें चलेंगी. नगर परिषद ने एक साल पहले चार बसें खरीदी हैं. इन चार बसों को टूरिस्ट बस के रूप में उपयोग किया जायेगा. नगर परिषद की मानें तो नये साल 2023 में बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. नगर परिषद बोर्ड की बैठक में भी चार बसों को टूरिस्ट बस के रूप में उपयोग करने पर मुहर लग गयी है.

पहले बसों को शहर में चलाने की थी योजना

आपको बता दें कि नगर परिषद ने चार बस एक करोड़ रुपये में खरीदी है. इस बस को शहर में चलाने की योजना थी, परंतु गुमला शहर की आबादी कम होने व राजस्व कम मिलने के कारण बसों का परिचालन शुरू नहीं हो सका. इस कारण एक साल से बस खड़ी है और कबाड़ होने लगी थी. प्रभात खबर गुमला के ब्यूरो ने पहल करते हुए नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता से बेकार खड़ी बसों को टूरिस्ट बस के रूप में उपयोग करने की अपील की थी. इससे गुमला जिले के लोगों को धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल घूमने का अवसर मिल सकेगा.

Also Read: ऑपरेशन ऑक्टोपस : बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में IED बम व हथियार बरामद

टूरिस्ट बस शुरू होने की उम्मीद बढ़ी

प्रभात खबर की अपील के बाद नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने मामले को गुमला उपायुक्त के समक्ष रखा. इसके बाद नगर परिषद बोर्ड की बैठक में भी मुद्दा को उठाया गया. इस पर सहमति बनी कि इन बसों को टूरिस्ट बस के रूप में उपयोग किया जाये. चार नवंबर को प्रभात खबर ने टूरिस्ट बस चलाने व इससे गुमला की पहचान मिलने व स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर खुलने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसका असर हुआ और अब टूरिस्ट बस शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड या मिलेगी राहत

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Exit mobile version