13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Impact: गुमला की महिला किसान मंजू के गांव पहुंचे कृषि अधिकारी, ग्रामीणों को किया जागरूक

ट्रैक्टर से खेत जोतने के बाद गुमला के डहूटोल गांव के ग्रामीणों ने मंजू उरांव के खिलाफ फरमान जारी कर दिया था. जुर्माना भी लगाया. लेकिन, प्रभात खबर की पहल के बाद अब मंजू को हर तरफ से मदद मिल रही है.

Jharkhand News: गुमला जिला अंतर्गत शिवनाथपुर पंचायत के डहूटोली गांव में ट्रैक्टर से खेत जोतने के बाद महिला किसान मंजू उरांव पर जुर्माना लगाने के मामले का प्रभात खबर द्वारा उठाए जाने पर कृषि पदाधिकारी उनसे मिलने उनके गांव पहुंचे. जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को कृषक मंजू उरांव के घर प्रखंड बीटीएम शशि शम्मा खलखो, एटीएम रीतू किंडो और कृषक मित्र करीम अंसारी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही केसीसी ऋण के लिए दिये आवेदन की जानकारी ली.

मंजू को KCC सहित अन्य सुविधा जल्द होगी उपलब्ध

बीटीएम शशि शम्मा खलखो ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंजू के कृषि कार्य का निरीक्षण किया गया है. वे सफल कृषक के रूप में उभर रही हैं. उसके कृषि कार्य से हमलोग संतुष्ट हैं. उसे सहयोग की जरूरत है. जिला को रिपोर्ट भेज कर मंजू को जल्द से जल्द केसीसी ऋण, अनुदानित मूल्य पर खाद बीज व कृषि उपकरण उपलब्ध कराने का अनुशंसा की जायेगी.

पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक

पुलिस मामले में गंभीर है. थानेदार एके चौधरी के निर्देश पर एसआई हेमराज पुलिस बल के साथ शिवनाथपुर डहूटोली गांव पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों से मिल कर अंधविश्वास के प्रति जागरूक करते हुए कानून को हाथ में नहीं लेने की हिदायत दी. मंजू से मिल कर किसी प्रकार की शंका होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा.

Also Read: अंधविश्वास: गुमला की युवती ने खेत जोता, तो ग्रामीणों ने लगाया जुर्माना, जानें इसके पीछे की क्या है दलील

मंजू को प्रोत्साहित किया जाए : प्रमुख

सिसई प्रखंड की प्रमुख मीना देवी ने कहा कि मंजू के कार्य काफी प्रशंसनीय है. उसे प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. महिला सशक्तीकरण के तहत कई योजना चला कर महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है, जो शहरी क्षेत्रों तक सिमट कर रह गया है. अंधविश्वास को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को एक अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है. आधुनिक वैज्ञानिक व मशीनी युग में इस तरह की धारणा दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने प्रशासन से मंजू जैसे युवती को प्रोत्साहित करने के लिए ऋण के साथ कृषि उपकरण और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया है.

मंजू उरांव को सुरक्षा व प्रोत्साहित करे प्रशासन

झारखंड नवनिर्माण दल व महिला मंडल सहयोग संचालन समिति गुमला की पुष्पा देवी ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि सिसई प्रखंड की शिवनाथपुर पंचायत के डहूटोली गांव की महिला किसान मंजू उरांव को अंधविश्वास के कारण ग्रामीणों द्वारा सुनायी गयी तुगलकी फरमान से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा दें. महिला किसान को प्रोत्साहन स्वरूप विशेष सहयोग सरकार व जिला प्रशासन की ओर से मिलनी चाहिए. मंजू उरांव को सुरक्षा व प्रोत्साहन मिलने से महिला समाज को एक तरह से प्रोत्साहन के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ने का बड़ा मौका मिलेगा. झानद ने ग्रामीणों से कुरीति व अंधविश्वास से बाहर निकल कर 21वीं सदी में नये तरीके से मिल-जुलकर आगे बढ़ने की अपील की है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें