प्रभात खबर इंपैक्ट : पत्नी के लापता होने की थाने में दर्ज हुई शिकायत, तीन जून से घर से लापता है सुखमनी देवी

इस संबंध में पालकोट थाना में लिखित आवेदन पत्र देकर केस दर्ज कराते हुए पत्नी को खोज निकालने की गुहार लगायी है. सुदेश्वर ने बताया कि पत्नी के गायब होने के बाद तीन बच्चे रो रहे हैं. वे हर दिन अपनी मां के बारे में पूछते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2021 12:52 PM

पालकोट. थाना क्षेत्र की कोलेंग पंचायत के कोंडरकेला गांव के सुदेश्वर साहू की पत्नी सुखमनी देवी (25) के गायब होने की थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सुदेश्वर साहू ने बताया कि उसकी पत्नी तीन जून से लापता है.

इस संबंध में पालकोट थाना में लिखित आवेदन पत्र देकर केस दर्ज कराते हुए पत्नी को खोज निकालने की गुहार लगायी है. सुदेश्वर ने बताया कि पत्नी के गायब होने के बाद तीन बच्चे रो रहे हैं. वे हर दिन अपनी मां के बारे में पूछते हैं.

मैं गांव-गांव घूमकर अपनी पत्नी को खोज रहा हूं. परंतु वह नहीं मिल रही है. वह तीन जून को दिन के तीन बजे गुमला शहर में मंगलसूत्र बनाने के लिए गयी थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी है.

Next Article

Exit mobile version